Sidhu Moose Wala Death: इन 5 सुपरहिट गानें ने सिद्धू मूसेवाला को बना दिया स्टार, पंजाब से लेकर कनाडा तक थे फेमस

रविवार 29 मई का दिन पंजाबी संगीत इंडस्ट्री के लिए दुखद और हैरान कर देने वाला रहा है. जब पंजाब के मशहूर गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सिद्धू मूसेवाला
नई दिल्ली:

रविवार 29 मई का दिन पंजाबी संगीत इंडस्ट्री के लिए दुखद और हैरान कर देने वाला रहा है. जब पंजाब के मशहूर गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनपर पंजाब के मानसा में बदमाशों ने 30 राउंड से ज्यादा फायरिंग की. अस्पताल ले जाते वक्त सिद्धू मूसेवाला ने दम तोड़ दिया. उनके निधन से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल है. सिद्धू मूसेवाला ने अपने करियर में कई शानदार और हिट गाने गाए थे, जिसे दुनियाभर में खूब पसंद किया गया था. आज हम आपको सिद्धू मूसेवाला के 5 सुपरहिट गानों से रूबरू करवाते हैं. 

गाना- डेविल
यह गाना सिद्धू मूसेवाला की पहली एल्बम PBX 1 का था. डेविल गाने को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. यह एलबम साल 2018 में आई थी. जिसके भारत ही नहीं कनाडा में भी खूब पसंद किया था. 

गाना- 47
सिद्धू मूसेवाला का यह गाना साल 2019 में आया था. सिंगर ने इस गाने को ब्रिटिश रैपर के साथ गाया था. जिसे यूके के बेस्ट गानों में से माना गया था. सिद्धू मूसेवाला को भी दर्शकों को खूब प्यार मिला था.

गाना- हथियार
सिद्धू मूसेवाला के ज्यादातर गाने गैंगस्टर कल्चर के इर्द-गिर्द रहते थे. उनके गानों में कई हथियार भी दिखाई देते थे. यही वजह थी कि उन्होंने हथियार नाम से साल 2019 में अपना गाना रिलीज किया था. सिद्धू मूसेवाला ने न केवल इस गाने में अपनी आवाज दी थी बल्कि इसके बोल भी लिखे थे.

गाना- तिब्यान दा पुट
दिवंगत सिंगर का यह भी हिट गानों में से एक है. तिब्यान दा पुट गाना साल 2020 में रिलीज हुआ था. यह गाना लंबे समय तक दर्शकों ने पसंद किया था. तिब्यान दा पुट को अब तक 120 मिलियन से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं.

गाना- द लास्ट राइड
सिद्धू मूसेवाला का यह आखिरी गाना था. उनका यह गाना 15 दिन पहले रिलीज हुआ था. इन दिनों द लास्ट राइड पंजाबी संगीत प्रेमियों के फेवरेट सॉन्ग में से एक है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार के 3,66,742 मिसिंग वोट की मिस्ट्री! | Bihar Chunav | Bihar Politics