'द ग्रेट खली' की बीट पर रेणुका पंवार ने गाया '52 गज का दामन' गाना, Video हुआ वायरल

रेणुका पंवार द्वारा हाल ही में शेयर किया गया यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके साथ जाने-माने रेसलर द ग्रेट खली नजर आ रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रेणुका पंवार ने द ग्रेट खली के साथ गाया '52 गज का दामन' गाना
नई दिल्ली:

हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार की पॉपुलैरिटी का ग्राफ दिन पर दिन हाई हो रहा है. 19 साल की सिंगर ने अपनी आवाज से लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. '52 गज का दामन' गाना उनका सबसे पॉपुलर गानों में से एक है. इस गाने को अभी तक 1 बिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं अब सिंगर इस पॉपुलर हरियाणवी गाने का हिंदी वर्जन लेकर आईं हैं. जिसे लेकर इन दिनों वे खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इतना ही नहीं, रेणुका पंवार द्वारा हाल ही में शेयर किया गया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके साथ जाने-माने रेसलर द ग्रेट खली नजर आ रहे हैं. 

रेणुका पंवार ने द ग्रेट खली के साथ गाया पॉपुलर गाना

सिंगर ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ मशहूर रेसलर द ग्रेट खली नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि खली टेबल पर थाप (बीट) देते नजर आ रहे हैं और रेणुका पंवार उनके थाप पर अपना मोस्ट पॉपुलर गाना '52 गज का दामन' गा रही हैं. रेणुका पंवार के इस वीडियो को फैंस द्वारा काफी प्यार मिल रहा है. वहीं रेणुका के फैंस वीडियो पर उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.

Advertisement

फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं द ग्रेट खली 

आपको बता दें कि द ग्रेट खली रेसलर से पहले पंजाब पुलिस में अधिकारी रह चुके हैं. इतना ही नहीं, वे कई बॉलीवुड-हॉलीवुड फिल्मों और टीवी शोज में नजर आ चुके हैं. वहीं रेणुका की बात करें तो '52 गज का दामन' के ओरिजनल गाने में सिंगर की जोड़ी प्रांजल दहिया के साथ खूब जमी थी. इसके अलावा रेणुका का 'चटक मटक' गाना भी काफी पॉपुलर हुआ था. इस गाने में वे हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के साथ नजर आई थीं. रेणुका के इस गाने को भी 500 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire पर बड़ी खबर, इजरायल के PMO ने बताया- गाजा में सीजफायर 11:15 बजे से लागू