विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2018

Video: गुरदास मान को जब अचानक स्टेज पर याद आए कॉलेज के दिन तो यूं पाने लगे भांगड़ा और कर दी बल्ले बल्ले

पंजाबी सिंगर (Punjabi Singer) गुरदास मान (Gurdas Maan) जब स्टेज पर परफॉर्म करते हैं तो सब कुछ भूल जाते हैं, और उन्होंने इस परफॉर्मेंस के दौरान कुछ इस तरह धमाल मचाया.

Video: गुरदास मान को जब अचानक स्टेज पर याद आए कॉलेज के दिन तो यूं पाने लगे भांगड़ा और कर दी बल्ले बल्ले
Punjabi Singer गुरदास मान का जबरदस्त भांगड़ा है इस वीडियो में
नई दिल्ली: पंजाबी फिल्म इंडस्टी और म्यूजिक की दुनिया के बेताज बादशाह गुरदास मान के सुर जितने मीठे हैं, उतना ही प्यार स्टेज पर उनका अंदाज भी है. पंजाबी सिंगर (Punjabi Singer) गुरदास मान की फिल्म 'ननकाना' हाल ही में रिलीज हुई है, और इसे अच्छा रिसपॉन्स भी मिला है. फिल्मों के साथ ही गुरदास मान (Gurdas Maan) अपने स्टेज शो की वजह से भी दुनिया भर में पहचान रखते हैं, और उनकी गायकी सुनने के लिए जबरदस्त भीड़ भी उमड़ती है. गुरदास मान के दिलों में उतर जाने वाले गाने और मस्त अंदाज वाला भांगड़ा दोनों ही दर्शकों को बांधे रखने का काम करते हैं. गुरदास मान का एक ऐसा ही वीडियो खूब देखा जा रहा है जिसमें वे स्टेज पर अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हैं.

स्टेज पर मदमस्त होकर डांस कर रही थी ये एक्ट्रेस तभी बेटी के साथ पहुंच गया पति और फिर...
 
 

A post shared by Gurdas Maan (@gurdasmaanjeeyo) on


Miss Pooja को नहीं मिल पाया 'पति' का प्यार तो खुलेआम पा दिया स्यापा, बोलीं- तू मेरी केयर नी करदा...

गुरदास मान का ये वीडियो 2017 का है जिसमें वे स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं. गुरदास मान इनोवेशन वर्ल्ड टूर के दौरान परफॉर्म कर रहे हैं और अचानक स्टेज पर उन्हें अपने कॉलेज के दिनों की याद हो आती है, और वे अपना सिग्नेचर स्टेप करने लगते हैं. गुरदास मान का ये स्टेप वाकई कमाल है, और ऑडियंस उनका ये डांस देखकर क्रेजी हो जाती है. वैसे भी गुरदास मान जितने शो विदेश में करते हैं, वह हर किसी के बस की बात नहीं है. 

सपना चौधरी का डांस देखकर खुद को रोक नहीं पाए युवराज सिंह के पापा, यूं करने लगे डांस; बार-बार देखा जा रहा है Video
 
 

A post shared by Gurdas Maan (@gurdasmaanjeeyo) on

 
कंगारूओं के बीच फंसी मिस पूजा, अपनी सिंगिंग और डांसिंग से उन्हें भी बनाया मस्त, देखें Video

पंजाबी सिंगर गुरदास मान का जन्म पंजाब के गिद्दरबाहा में हुआ है. गुरदास मान ने 1980 में 'दिल दा मामला है' के साथ अपनी पहचान बनाई. गुरदास मान पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी एक्टिव रहे हैं, और उन्होंने कई यादगार फिल्में भी बनाई हैं.

Video: गुरदास मान का रैप सुन भूल जाएंगे हनी सिंह और बादशाह को, लाइव परफॉर्मेंस में यूं उतर गए दिलों में



Kapil Sharma की 'बुआ' ने की डंडे से धुनाई, इस शख्स का हो गया बुरा हाल! देखें Video

बता दें कि सनी देओल की 'गदरः एक प्रेमकथा' गुरदास मान की फिल्म 'शहीद-ए-मोहब्बत बूटा सिंह'  से प्रेरित बताई जाती है. गुरदास मान अब तक लगभग 35 एल्बम निकाल चुके हैं और 300 से ज्यादा गाने लिख चुके हैं.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com