रेणुका पंवार ने गाया 'लौंग लाची' का हरियाणवी वर्जन
नई दिल्ली:
'52 गज का दामन' सॉन्ग से मशहूर हुईं हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार ने नया धमाल कर दिया है. इस बार वह पंजाबी के सुपरहिट सॉन्ग का हरियाणवी वर्जन लेकर आई हैं, और इसने भी यूट्यूब पर फैन्स का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. 19 वर्षीय रेणुका ने पंजाबी सॉन्ग 'लौंग लाची' का हरियाणवी वर्जन गाया है. इस गाने में न सिर्फ उनकी आवाज है बल्कि वह खूब डांस भी कर रही हैं. इस वजह से सॉन्ग को उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. यह सॉन्ग 31 मार्च को रिलीज हुआ था और इसे लगभग 34 लाख बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है.
Featured Video Of The Day
Manali Snowfall: Himachal Pradesh के मनाली में भारी बारिश के बाद बर्फबारी दिखी | Ground Report