पंजाब के मंत्री बलकार सिंह ने संभाला कार्यभार, कहा- "लोगों की सेवा करने का मौका मिलना गर्व की बात"

नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री ने कहा, ‘‘राज्य के लोगों की सेवा करने का मौका मिलना गर्व की बात है और मैं पंजाबियों को भरोसा दिलाता हूं कि उनको अति-आधुनिक प्राथमिक सुविधाएं प्रदान करूंगा.‘‘

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बलकार सिंह को पंजाब सरकार में मिली नई जिम्मेदारी

चंडीगढ़: बलकार सिंह ने आज पंजाब सिविल सचिवालय में स्थानीय निकाय और संसदीय मामले विभाग के केबिनेट मंत्री के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है. इस दौरान केबिनेट मंत्री बलकार सिंह ने आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को नई ज़िम्मेदारी सौंपने के लिए धन्यवाद कहा है. साथ ही भरोसा दिलाया कि वह सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे.

नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री ने कहा, ‘‘राज्य के लोगों की सेवा करने का मौका मिलना गर्व की बात है और मैं पंजाबियों को भरोसा दिलाता हूं कि उनको अति-आधुनिक प्राथमिक सुविधाएं प्रदान करूंगा.‘‘ उन्होंने कहा कि हम आम लोग हैं और आम लोगों की मुश्किलों को अच्छी तरह समझते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार हमारे राज्य को ‘रंगला पंजाब‘ बनाने के लिए पहले दिन से ही पूरी दृढ़ता के साथ अथक मेहनत कर रही है और मुख्यमंत्री निश्चित रूप से राज्य को विकास की राह पर ले जाएंगे.

इस मौके पर पहुंचे केबिनेट मंत्रियों ने आशा जताई कि बलकार सिंह की मेहनत, कुशलता और दूरदर्शी विचार पंजाब राज्य और पंजाबियों का विकास होगा. नवनियुक्त मंत्री के पारिवारिक सदस्य, विभाग के सीनियर अधिकारी और बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे.

बता दें कि भगवंत मान सरकार में मंत्रीमंडल विस्तार के साथ ही विभागों का भी फेरबदल किया गया है. नए बने मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां को कृषि मंत्री बनाया गया है. पहले कुलदीप सिंह धालीवाल के पास यह मंत्रालय था. वहीं दूसरे नवनियुक्त मंत्री बलकार सिंह को लोकल गवर्नमेंट और संसदीय कार्य मंत्रालय दिया गया है.

ये भी पढ़ें:-

"गंगा में मेडल बहाने से मुझे नहीं होगी फांसी, पहलवान कोर्ट में दें सबूत": बृजभूषण शरण सिंह का पलटवार

BJP सांसद बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पहलवान बालिग : दिल्ली पुलिस की जांच में खुलासा

बृजभूषण शरण सिंह ने दी चुनौती, दिल्ली पुलिस ने डिलीट किया केस अपडेट का ट्वीट

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ मेला क्षेत्र में कैसे भड़क उठी आग? | Breaking | Prayagraj