पंजाब: डिफाल्टर बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, सरकार ने जारी की OTS योजना

पंजाब के CM भगवंत मान ने ट्वीट कर लिखा, "हम बिजली बिलों का भुगतान न करने वाले डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के लिए ओटीएस योजना लेकर आए हैं. ताकि जिनके कनेक्शन आर्थिक तंगी के कारण काट दिए गए थे या फिर से नहीं जोड़े जा रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

चढ़ीगढ़: पंजाब सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए 'वन टाइम सेटलमेंट योजना' लेकर आई है. यह योजना उन लोगों के लिए है जो समय पर अपने बिल बिल का भुगतान नहीं कर सके और इसकी वजह से या तो उनका बिजली कनेक्शन काट दिया गया या फिर काटने के बाद दोबारा नहीं जोड़ा गया. पंजाब के CM भगवंत मान ने ट्वीट कर इस योजना के बारे में जानकारी दी है.

'वन टाइम सेटलमेंट योजना' की खासियत जानिए...

  • यह सेटलमेंट योजना सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए 3 महीने के लिए जारी रहेगा. पहले जहां देरी से भुगतान करने पर 18% ब्याज के साथ भुगतान करना होता था. वहीं, इस योजना में 9% ब्याज के साथ भुगतान करना होगा.
  • पहले जहां कनेक्शन काटे जाने से लेकर दोबारा कनेक्शन लगाए जाने तक पूरी अवधि पर फिक्स चार्ज देना होता था. वही, नई सेटलमेंट योजना में कनेक्शन काटे जाने से 6 महीने तक कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. अगर 6 महीने से ज्यादा का समय कनेक्शन कटे हुए हो चुका है तो अधिकतम 6 महीने का ही फिक्स चार्ज लिया जाएगा.
  • पहले भुगतान करने के लिए किसी तरह की इंस्टॉलमेंट का प्रावधान नहीं था तो वहीं नई सेटलमेंट योजना में एक साल में 4 किस्तों में भुगतान प्रावधान है.

 "यह सुनहरा अवसर..."
पंजाब के CM भगवंत मान ने ट्वीट कर लिखा, "हम बिजली बिलों का भुगतान न करने वाले डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के लिए ओटीएस योजना लेकर आए हैं. ताकि जिनके कनेक्शन आर्थिक तंगी के कारण काट दिए गए थे या फिर से नहीं जोड़े जा रहे थे. उन्हें एक सुनहरा अवसर मिलेगा. यह योजना सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं विशेषकर औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए 3 महीने तक जारी रहेगी."

Featured Video Of The Day
Uttarakhand: Roorki में डिवाइडर से टकराई बस, हादसे में 4 लोगों की मौत, कई घायल