पंजाब : जन्मदिन पर ऑनलाइन ऑर्डर किया गया केक खाने के बाद 10 साल की लड़की की मौत

लड़की के दादा हरबन लाल ने कहा, उसने 24 मार्च को शाम 7 बजे के आसपास केक काटा था, उसी दिन रात में 10 बजे तक पूरा परिवार बीमार पड़ गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटियाला की 10 साल की बच्ची मानवी के जन्मदिन पर केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था.
चंडीगढ़:

पंजाब के पटियाला में पिछले सप्ताह अपने जन्मदिन पर केक खाने के बाद एक 10 साल की लड़की की मौत हो गई. संदेह है कि केक जहरीला था. मृत लड़की के दादा ने कहा कि केक खाने के बाद लड़की की छोटी बहन सहित पूरा परिवार बीमार पड़ गया. उन्होंने बताया कि केक पटियाला की एक बेकरी से ऑनलाइन ऑर्डर करके मंगाया गया था.

मृत लड़की मानवी अपनी मौत से कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किए गए एक वीडियो में केक काटते हुए और अपने परिवार के साथ जश्न मनाते हुए देखी गई थी.

लड़की के दादा हरबन लाल ने कहा कि, उसने 24 मार्च को शाम 7 बजे के आसपास केक काटा था. उसी दिन रात में 10 बजे तक पूरा परिवार बीमार पड़ गया. इसके तुरंत बाद दोनों बहनों को उल्टी होने लगीं. उन्होंने बताया कि मानवी ने अत्यधिक प्यास लगने और मुंह सूखने की शिकायत की और पानी मांगा. इसके बाद वह सोने चली गई.

अगली सुबह उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए. हरबन लाल ने कहा, उसे ऑक्सीजन लगाई गई और इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ECG) की रिकॉर्डिंग की गई, लेकिन वे उसे बचा नहीं सके. उन्होंने कहा, इसके तुरंत बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया.

परिवार का आरोप है कि चॉकलेट केक 'केक कान्हा' से ऑर्डर करके मंगाया गया था और उसमें कोई जहरीला पदार्थ था.

बेकरी मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने कहा, "शव का पोस्टमॉर्टम हो चुका है. केक का एक नमूना भी परीक्षण के लिए भेजा गया है. हम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: Ambedkar मुद्दे पर संसद परिसर में Congress और BJP का प्रदर्शन