पंजाब में आर्मी ने पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी करने वाले शख्स को किया गिरफ्तार

रकीब के मोबाइल में कुछ ऐसी गतिविधियां देखी गई, जिसके बाद आर्मी ने उसे बठिंडा कैंट थाने को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया, जहां से रकीब को तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बठिंडा(पंजाब):

पंजाब में आर्मी ने पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी करने वाले एक शख्स को शक के आधार पर गिरफ्तार किया है. रकीब नाम का ये शख्स बठिंडा कैंट में दर्जी का काम करता है. बठिंडा कैंट थाना में इसको लेकर मुकदमा भी दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

पाकिस्तान के लिए भारत की आर्मी की जासूसी करने के शक में गिरफ्तार रकीब दो साल से बठिंडा कैंट में दर्जी का काम कर रहा था.

रकीब की गतिविधियों पर हुआ आर्मी को शक

एसपी सिटी नरेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को बठिंडा के कैंटोनमेंट एरिया में आर्मी ने इस शख्स को पकड़ा. रकीब उत्तराखंड के रुड़की का रहने वाला है. अपने रिश्तेदार की मदद से वो कैंटोनमेंट एरिया में काम करने आया था. उसकी गतिविधियों को लेकर आर्मी को उस पर शक हो गया. इसके बाद उससे पूछताछ की गई.

रकीब के मोबाइल में कुछ ऐसी गतिविधियां देखी गई, जिसके बाद आर्मी ने उसे बठिंडा कैंट थाने को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया, जहां से रकीब को तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया. अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

एसपी सिटी ने बताया कि रकीब से बरामद हुआ मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट करीब एक हफ्ते में आएगी. इसके बाद इस मामले में अहम खुलासे होने की संभावना हो सकती है.
 

Featured Video Of The Day
Actor Huma Qureshi's Cousin Murdered: Delhi के निजामुद्दीन में हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या