मजीठिया की गिरफ्तारी पर टिप्पणी को लेकर अमरिंदर सिंह पर मुख्यमंत्री मान का पलटवार

भगवंत मान ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आपको मादक पदार्थ तस्करों के मानवाधिकारों की चिंता है.’’ उन्होंने सिंह से चार सप्ताह के भीतर मादक पदार्थ की बुराई को खत्म करने के उनके 2017 के चुनावी वादे के बारे में भी सवाल किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • CM मान ने पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में विफल रहने का आरोप लगाया
  • अमरिंदर सिंह ने आप सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध और निर्मम दमन शासन का विकल्प अपनाने का आरोप लगाया है
  • मजीठिया को पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने मादक पदार्थ से जुड़ी काली कमाई सफेद करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चंडीगढ़:

पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को ‘‘चुनिंदा ढंग परेशान'' करने के प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आरोपों पर पलटवार करते हुये राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि भाजपा नेता मादक पदार्थ के मसले पर दोहरा रुख अपना रहे हैं. मान ने पूर्व मुख्यमंत्री पर ‘गुटका साहिब की शपथ' लेने के बावजूद मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहने का आरोप लगाया.

भगवंत मान ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘आपको मादक पदार्थ तस्करों के मानवाधिकारों की चिंता है.'' उन्होंने सिंह से चार सप्ताह के भीतर मादक पदार्थ की बुराई को खत्म करने के उनके 2017 के चुनावी वादे के बारे में भी सवाल किया. वह सिंह के उस आरोप पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि आप सरकार का मानना है कि ‘‘सस्ती सनसनीखेज बातें, राजनीतिक प्रतिशोध और निर्मम दमन शासन का विकल्प हैं.''

सिंह ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘पंजाब ने लोकतंत्र पर ऐसा ज़बरदस्त हमला कभी नहीं देखा, जहां उनके कुशासन और भ्रष्टाचार के आलोचकों को नज़रबंद किया जा रहा है, उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं और उन्हें चुप कराया जा रहा है.'' सिंह ने 2021 में कांग्रेस छोड़कर अपनी पार्टी बनाई थी और एक साल बाद उसका भाजपा में विलय कर दिया था.

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘बिक्रम सिंह मजीठिया का चुनिंदा ढंग से किया जा रहा उत्पीड़न अमानवीय तरकीब का एक चौंकाने वाला उदाहरण है. मैं इस राजनीतिक उत्पीड़न की कड़ी निंदा करता हूं. जन-आंदोलनों को कुचला जा रहा है, असहमति को दबाया जा रहा है और पंजाब को माफिया की तरह दिल्ली से नियंत्रित किया जा रहा है.''

Advertisement

शनिवार को ‘एक्स' पर अपने पोस्ट में मान ने बिना किसी का नाम लिए लिखा, ‘‘कैप्टन साहब (अमरिंदर सिंह), आज आपको मादक पदार्थ तस्करों के मानवाधिकारों की चिंता हो रही है. जब आपके और आपके भतीजे के राज में लोगों के बेटे तड़प-तड़पकर मर रहे थे, तब आप जलसों में व्यस्त थे.''

Advertisement

पिछले महीने, पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने मजीठिया को कथित तौर पर मादक पदार्थ से हुई 540 करोड़ रुपये की काली कमाई को सफेद करने से जुड़े आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया था. मजीठिया दो अगस्त तक न्यायिक हिरासत में हैं.। मान ने बाद में कहा कि यह विडंबना है कि जब आम नागरिकों के बेटे नशीली दवाओं के दुरुपयोग के कारण दर्दनाक मौतें मर रहे थे, तब ‘धनी महाराजा' भव्य पार्टियों में व्यस्त रहे. उन्होंने विपक्षी नेताओं पर मादक पदार्थ तस्करों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया और कहा कि राज्य की जनता उनके पाखंड और विश्वासघात के लिए उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mansa Devi Stampede: बारिश के मौसम में खुले बिजली के तार, उड़ी एक अफवाह और संकरे रास्तों में भगदड़