8kg हेरोइन... 300 पैडलर्स गिरफ्तार, नशे के खिलाफ फुल एक्‍शन मोड में पंजाब की मान सरकार

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य को नशामुक्त बनाने के लिए शुक्रवार को तीन महीने की समयसीमा तय की. राज्य सरकार द्वारा नशे की समस्या के खिलाफ नए सिरे से शुरू किए गए अभियान के तहत मादक पदार्थों के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

पंजाब सरकार की नशे के खिलाफ मुहिम...

बठिंडा:

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इन दिनों एक्‍शन मोड में नजर आ रहे हैं. उन्‍होंने राज्य को नशामुक्त बनाने का ऑपरेशन लॉन्‍च किया है, जिसमें उन्‍हें कामयाबी मिलती भी नजर आ रही है. ड्रग्स के खिलाफ ऑपरेशन में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पंजाब पुलिस ने अब तक 300 ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया है. इस दौरान 8 किलो हेरोइन, साढ़े 3 किलो गांजा, एक किलो अफीम बरामद हुई है. ड्रग्स पैडलर्स के पास से 8 लाख रुपये कैश, 5 पिस्तौल, 16,000 से ज्यादा नशे की टैबलेट और करीब 100 इंजेक्शन भी मिले हैं.

पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि नशीली दवाओं के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान शुरू किया है और 750 स्थानों पर छापेमारी की है. नशीली दवाओं के खतरे पर कैबिनेट उप-समिति की शनिवार को पहली बैठक हुई थी. नशा विरोधी अभियान के तहत चलाए जा रहे इस ऑपरेशन में करीब 12,000 पुलिसकर्मी शामिल रहे. शनिवार को 300 से ज्यादा ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. 

पंजाब में नशे पर हो रही मार पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, 'मोदी सरकार ड्रग तस्करों को सजा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. ड्रग्स तस्कर हमारे युवाओं को नशे की अंधेरी खाई में धकेल रहे हैं. नशा मुक्त भारत के निर्माण के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. ड्रग्स के खतरे के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी.'

Advertisement

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी नशे के खिलाफ मुहिम को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा है, 'पंजाब में नशे के खिलाफ हमारी सरकार ने महायुद्ध छेड़ दिया है. नशे ने हमारे युवाओं और बच्चों को बड़ी संख्या में बर्बाद कर दिया. नशा बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. पंजाब से नशे को हमेशा के लिए खत्म किया जाएगा.'

Advertisement

पंजाब सरकार की नशे के खिलाफ मुहिम 

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य को नशामुक्त बनाने के लिए शुक्रवार को तीन महीने की समयसीमा तय की. राज्य सरकार द्वारा नशे की समस्या के खिलाफ नए सिरे से शुरू किए गए अभियान के तहत मादक पदार्थों के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और कुछ स्थानों पर उनकी संपत्तियों को भी ध्वस्त किया गया है. कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने शनिवार को सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे राजनीति करने के बजाय पंजाब को बचाने के लिए राज्य सरकार के नशा रोधी अभियान को अपना समर्थन दें.

Advertisement

कब तक पंजाब में जारी रहेगा नशे के खिलाफ अभियान

कैबिनेट उप समिति की बैठक में मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा और पुलिस महानिदेशक गौरव यादव भी उपस्थित थे. बैठक में यादव ने कहा कि चार घंटे के लंबे अभियान के दौरान 8.14 किलोग्राम हेरोइन, 1.21 किलोग्राम अफीम, 3.5 किलोग्राम गांजा, 19 किलोग्राम चूरा पोस्त की भूसी, नशे की 16,238 गोलियां, इंजेक्शन और 8.02 लाख रुपये नकद बरामद किए गए. पुलिस प्रमुख ने कहा कि पुलिस ने एक व्यापक रणनीति तैयार की है और इस तरह का अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक कि राज्य से नशे का संकट समाप्त नहीं हो जाता.

Advertisement
Topics mentioned in this article