'केंद्र से BJP चला रही थी वह सरकार...' : प्रियंका गांधी ने इशारों-इशारों में कैप्टन अमरिंदर सिंह पर कसा तंज

Punjab Election 2022: पंजाब में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित किया.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
पंजाब में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित किया.
कोटकपूरा:

पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कोटकपूरा में जनसभा को संबोधित किया. प्रियंका गांधी वाड्रा ने पंजाब में अमरिंदर सिंह सरकार के कार्यकाल पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि इसे "बदल दिया गया" क्योंकि यह "केंद्र से भाजपा द्वारा चलाई जा रही थी".  उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह का नाम लिए बगैर कहा कि वह सरकार पंजाब से चलनी बंद हो गई थी. वह सरकार दिल्ली से चलने लगी थी और दिल्ली में भी कांग्रेस पार्टी से नहीं, भाजपा की ओर से यह सरकार चल रही थी. वह जो छिपी हुई सांठगांठ थी, वह अब खुले में आ गई है. इसलिए वह सरकार बदलनी पड़ी, एक नई राजनीति लानी पड़ी. हम जान रहे थे कि कुछ गलत हो रहा था, उसे ठीक करने के लिए एक नई राजनीति आई. हमें चरणजीत सिंह चन्नी मिले , जो आप में से एक हैं. वह आपकी समस्याओं को जानते और महसूस करते हैं.

पंजाब में बदलते सियासी समीकरण के बीच यह संभवत: पहली बार है, जब प्रियंका गांधी ने सत्ता परिवर्तन और पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. 

उन्होंने कहा कि आज आपकी पावन धरती पर आकर बहुत खुशी हो रही है. मेरी शादी एक पंजाबी परिवार में हुई है. मुझे पंजाबियत की समझ है. मैं पंजाबी के बारे में बात करना चाहती हूं. मैंने किसानों के विरोध में इसे देखा है. कई लोगों की जानें गईं. लेकिन आपने कभी अपनी जमीन नहीं छोड़ी.. यह पंजाबियत है. 

Advertisement

"जनता का पैसा लुटवाओ और भगवाओ- ये मोदी सरकार की फ्लैगशिप स्कीम", ABG Shipyard फ्रॉड पर कांग्रेस का हल्ला बोल

Advertisement

इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली का मॉडल दिखाया जाता है. बड़े-बड़े विज्ञापनों के माध्यम से दिल्ली सरकार के मॉडल की बात कही जाती है. मत भूलिए, एक बार पहले भी ऐसे ही एक मॉडल का प्रचार हुआ था. जब भाजपा की सरकार बनी थी, तो गुजरात मॉडल की बात कही गई थी. वह मॉडल सिर्फ विज्ञापनों में दिखा. इसके बाद एक ऐसी सरकार मिली, जिसमें रोजगार घटे, जिसने किसानों को कुचल डाला. दिल्ली की आम आदमी पार्टी भी कुछ ऐसी ही है. यह पार्टी तो उभरी ही आरएसएस से है. दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य पर कुछ नहीं हुआ है. 

Advertisement

ये भी देखें-देश प्रदेश: चरणजीत सिंह चन्‍नी का केजरीवाल पर हमला, कहा-मुझ पर लगाए सारे आरोप झूठे निकले

Featured Video Of The Day
Exit Poll 2024: Maharashtra-Jharkhand में बंपर मतदान, एग्ज़िट पोल का चौकाने वाला डाटा, कितना सटीक है