'दिल्ली के ऑटो वाले मुझे भाई मानते हैं आज आपसे यही रिश्ता बनाने आया': पंजाब में ऑटो टैक्‍सी यूनियन संवाद में केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में जो पहली बार हमारी सरकार बनी उसमें 70% योगदान ऑटो और टैक्सी वालों का था.मैं जिस भी राज्य में चुनाव लड़ने जाता हूं पहले ऑटो टैक्सी वालों से बात करता हूं.'

विज्ञापन
Read Time: 28 mins
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मेरी नियत साफ है मैं समस्याओं का समाधान करना चाहता हूं

Punjab Assembly polls 2022 : पंजाब में ऑटो टैक्सी यूनियन संवाद में आम आदमी पार्टी  (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)ने कहा, 'दिलीप कुमार तिवारी ने मुझे बहुत प्यार से अपने घर बुलाया है आज मैं उनके घर खाने पर जाऊंगा.आपके बीच में आकर मुझे दिल्ली के ऑटो वालों की याद आती है.' केजरीवाल ने कहा, ' आपके बीच में आकर मुझे दिल्ली के ऑटो वालों की याद आती है.दिल्ली में जब मैं पहला चुनाव लड़ा 2013 में तब में ऑटो वाले के बीच में गया था. दिल्ली में ऑटो वालों को जनता बहुत गालियां दिया करती थी और कहते थे कि ऑटो माफिया है. कहते थे ऑटो वाले ओवर चार्जिंग करते हैं मीटर से नहीं चलते.'

केजरीवाल के अनुसार, 'मैं ऑटो वालों के बीच में गया तो उन्होंने बताया कि किस तरह से सुबह से शाम तक उन को रिश्वत देने पड़ती है. दिल्ली के रामलीला मैदान में मैंने फोटो वालों की एक बहुत बड़ी मीटिंग बुलाई तो बहुत से लोगों ने मुझे समझाया कि दिल्ली वाले ऑटो वालों से नाराज हैं ऐसा मत करो.मैंने ऑटो वालों से कहा कि मैं आपका साथ दूंगा.मैंने जगह-जगह जाकर दिल्ली की जनता को बोला कि अगर ऑटो वाला माफिया है तो इस माफिया ने पैसे कमाकर अपने लिए कोठियां तो बनवा ली होतीं. दो-चार बड़ी-बड़ी गाड़ियां तो बना ली होती. यह माफिया नहीं है यह विक्टिम है असली माफिया तो नेता है और यह पार्टियां हैं. मैं ऑटो वालों के साथ खड़ा हूं.'

''नकली केजरीवाल घूम रहा'' : दिल्‍ली के सीएम ने पंजाब के मुख्‍यमंत्री चन्‍नी पर साधा निशाना

केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में जो पहली बार हमारी सरकार बनी उसमें 70% योगदान ऑटो और टैक्सी वालों का था.मैं जिस भी राज्य में चुनाव लड़ने जाता हूं पहले ऑटो टैक्सी वालों से बात करता हूं. कोई पार्टी ऑटो टैक्सी वालों से बात नहीं करती. आप सारे ऑटो टैक्सी वाले इकट्ठे हो जाओ तो आप किसी भी पार्टी को जिता सकते हो या हरवा सकते हो.जिस दिन आप लोगों ने अपनी ताकत पहचान ली सारी पार्टियां आपके सामने लाइन लगाएंगी. हमारे पास पैसे नहीं थे, तो जब हमने नई नई पार्टी बनाई तब दिल्ली के हर ऑटो वाले ने अपने ऑटो के पीछे हमारा पोस्टर लगाया. उस पोस्टर में लिखा था-इस बार दिल्ली में चलेगी झाड़ू.ऑटो असल में चलता-फिरता एडवर्टाइजमेंट होता है हमारा ऐसा एडवर्टाइजमेंट हुआ जैसा किसी का नहीं हुआ. दिल्ली के ऑटो अपने पीछे लगाकर घूमे कि 'दिल्ली में चलेगी झाड़ू, हम जीत गए...' 

Advertisement

उन्‍होंने कहा, 'मैंने आप सब की बहुत ही समस्याएं लिखीं. दिल्ली के किसी भी ऑटो वाले को फोन कर लेना अगर दिल्ली का ऑटो वाला हमारी तारीफ ना करें तो वोट मत देना.दिल्ली का एक एक ऑटो वाला मुझको अपना छोटा भाई मानता है. दिल्ली के ऑटो वालों के पास मेरा नंबर है उनको कोई दिक्कत होती है तो सीधा वह मुख्यमंत्री को एसएमएस करता है. यह ताकत है दिल्ली के ऑटो वालों की. जैसे दिल्ली के ऑटो वाले मुझको अपना भाई मानते हैं आज मैं आप लोगों से रिश्ता बनाने के लिए आया हूं.आपका भाई बनने के लिए आया हूं. क्या आप मुझको अपना भाई बनाओगे? मैं आपकी सारी समस्याओं की जिम्मेदारी लेने आया हूं केवल ऑटो की नहीं. घर में कोई भी समस्या हो तो मेरे पास आ जाना. आज मैं लुधियाना में आपके बीच में आपके साथ 2 घंटे से बैठा हूं इसी से साफ जाहिर है. आज तक किसी पार्टी ने आपके साथ बैठक नहीं की होगी.  '

Advertisement

'हमें वोट दो, हम आपका लोक भी सुधारेंगे और परलोक भी' : उत्तराखंड में बोले अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा, 'मेरी नियत साफ है, मैं समस्याओं का समाधान करना चाहता हूं.मैंने दिल्ली में बहुत काम किए. किराया बहुत सालों से नहीं बढ़ा था. हमने इसके लिए एक कमेटी बनाई जिसमें दो अफसर थे बाकी सब ऑटो वाले थे. ऑटो वाला खुद कभी ज्यादा किराया तय नहीं करता क्योंकि अगर ज्यादा किराया हो गया तो सवारी नहीं बैठेगी. हमने उनकी कमेटी बना दी और उन्होंने खुद ही अपना किराया तय कर दिया. इसी तरह से हम पंजाब में एक कॉरपोरेशन बनाएंगे, पॉलिसी आप बनाएंगे यह अफ़सर नहीं. अब हमने फेसलेस सर्विस दिल्ली में शुरू कर दी जिसकी वजह से अब किसी भी ऑटो वाले को आरटीओ दफ्तर जाने की जरूरत नहीं.अगर आपको ऑनलाइन अप्लाई करना नहीं आता या फिर कोई दिक्कत आ रही है तो फिर 1076 पर कॉल कर लीजिए दिल्ली सरकार का कोई कर्मचारी आपके घर आ जाएगा. दिल्ली में बस अब केवल फिटनेस के लिए आपको आरटीओ दफ्तर जाना पड़ता है और गाड़ी ले जानी पड़ती है.साल में एक बार आपको आरटीओ दफ्तर जाना पड़ता है। फिटनेस फीस माफ कर दी है.'

Advertisement

दिल्‍ली के सीएम ने कहा, 'जब कोरोना आया तो सब ऑटो टैक्सी वालों की रोजी-रोटी खत्म हो गई. पूरे देश में सिर्फ दिल्ली सरकार थी इसने डेढ़ लाख ऑटो टैक्सी वालों को पांच ₹5-5000 दिए और 150 करोड रुपए कुल दिए.हमारी सरकार बनेगी तो एक कॉरपोरेशन बनाएंगे तो उसमें डिसीजन मेकिंग में ऑटो और टैक्सी वालों को रखेंगे.किसी भी ऑटो टैक्सी ड्राइवर का एक्सीडेंट होगा तो उसका खर्चा सरकार देगी.दिल्ली के अंदर हमने ऐसा सिस्टम बना लिया कि दिल्ली के दो करोड़ लोग में से किसी को भी कोई भी बीमारी हो जाए, इलाज मुफ्त है.पंजाब की सारी जनता का इलाज मुफ्त। क्रोसिन की टेबलेट से लेकर 70 से 80 लाख रुपए का खर्चा भी पंजाब सरकार उठाएगी.आज सुबह चेन्नई साहब आए थे आपसे मिलने क्या क्या  वादे आपको करके गए हैं? बताइए? इस पर एक ऑटो-टैक्सी वाला बोला- उन्होंने कहा कि आपका चालान माफ हो जाएगा.केजरीवाल- अच्छा है मेरे आने से पहले ही यह सब होने लग गया. केजरीवाल ने कहा, 'अब दोस्तों अब आप से दो बातें जो दिल्ली के ऑटो वालों से की थी वह आपसे बात करना चाहता हूं.पूरे पंजाब के ऑटो वालों को इकट्ठा करो. हर टैक्सी और ऑटो के पीछे आम आदमी पार्टी का पोस्टर होना चाहिए. किसी को डरने की जरूरत नहीं है पंजाब के लोग तो किसी से नहीं डरते उन्होंने तो मोदी को झुक दिया. आपके बच्चों के लिए अच्छे स्कूल बनाएंगे पंजाब में अच्छे अस्पताल बनाएंगे जैसे दिल्ली में किया 24 घंटे बिजली करेंगे, बिजली मुफ्त करेंगे. पंजाब का भविष्य बनाएंगे, आपके परिवार का भविष्य बनाएंगे लेकिन उसके पहले सरकार बननी जरूरी है तो एक तो सभी लोग पोस्टर लगाएंगे जो भी सवारी आपके यहां बैठेगी, उसको आम आदमी पार्टी को वोट डालने के लिए कहेंगे.'

Advertisement
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की महिलाओं के लिए किया बड़ा ऐलान

Featured Video Of The Day
US Elections से ठीक पहले सर्वे Kamala Harris और Donald Trump को लेकर क्या रुझान पेश कर रहे हैं?
Topics mentioned in this article