पुणे: भावे हाई स्कूल के पास चाय की टपरी पर चढ़ी तेज रफ्तार कार, 5 छात्र समेत 12 लोग घायल

चश्मदीदों और पुलिस के अनुसार, कार चालक शराब के नशे में था और नियंत्रण खो बैठा. हादसे के वक्त छात्र चाय पीने के लिए टपरी के पास खड़े थे. एक लड़की और चार अन्य को पैर में गंभीर चोटें आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
पुणे:

पुणे के सदाशिव पेठ के भावे हायस्कूल के पास एक भीषण हादसा हो गया है. यहां स्थित एक चाय की टपरी पर तेज रफ्तार कार चढ़ गई. इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए, जिनमें से 5 एमपीएससी के छात्र भी हैं. जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार में आ रही ह्यूंडई ऑरा कार ने अचानक नियंत्रण खो दिया और चाय की टपरी पर चढ़ गई. 

चश्मदीदों और पुलिस के अनुसार, कार चालक शराब के नशे में था और नियंत्रण खो बैठा. हादसे के वक्त छात्र चाय पीने के लिए टपरी के पास खड़े थे. एक लड़की और चार अन्य को पैर में गंभीर चोटें आई हैं. सभी घायलों को संचेती और मोडक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजयमाला पवार और विश्रामबाग पुलिस स्टेशन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. निरीक्षक पवार ने बताया कि, “चालक नशे में था और हाईस्पीड कार से पहले सड़क पर खड़ी गाड़ियों और लोगों को टक्कर मारता हुआ सीधे टपरी पर चढ़ गया.”

चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.

Featured Video Of The Day
Pawan Singh Press Conference: पत्नी Jyoti Singh से विवाद के बीच पवन सिंह की सफाई | Bihar Elections