चौहान ने केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के लिए राशि देने के लिए दिया प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में संवाददाताओं को बताया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आज मैंने भेंट की और मध्यप्रदेश की जनता की ओर से हृदय से उन्हें धन्यवाद दिया.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
चौहान ने बताया कि जैसे गंगा नदी के किनारे प्राकृतिक खेती करने की योजना बनी है
भोपाल:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Chouhan) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से दिल्ली में मुलाकात कर केन्द्रीय बजट में केन एवं बेतवा नदियों को जोड़ने वाली परियोजना के लिए 44,605 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और उनसे इस परियोजना के भूमिपूजन के लिए राज्य में आने का अनुरोध किया. प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में संवाददाताओं को बताया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आज मैंने भेंट की और मध्यप्रदेश की जनता की ओर से हृदय से उन्हें धन्यवाद दिया. इस वर्ष के बजट (Budget) में केन और बेतवा नदियों को जोडने के लिए बजट में 44,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि स्वीकृत हुई है.''

...जब मुख्यमंत्री शिवराज ने बजाई नगरिया, महिलाओं ने किया पारंपरिक बुंदेलखंडी नृत्य

उन्होंने कहा, ‘‘इन दोनों नदियों को जोड़कर जो बांध बनेंगे उससे लगभग 10 लाख हेक्टेयर जमीन में सिंचाई होगी, 50 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा और इस परियोजना से मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड की तस्वीर भी बदलेगी और वहां की जनता की तकदीर भी बदलेगी.'' चौहान ने कहा, ‘‘मैंने (प्रधानमंत्री मोदी से) आग्रह भी किया है कि इस योजना के भूमिपूजन के लिए वह पधारें.'' उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने प्रधानमंत्री से स्वयं सहायता समूह की बहनों के सात नवीन पोषण आहार संयंत्रों के उद्घाटन तथा इंदौर में कचरे से सीएनजी बनाने के प्लांट के लोकार्पण के लिए अनुरोध भी किया.

Advertisement

MP: पंचायत चुनावों में OBC कोटे के पेंच के बीच CM शिवराज ने कांग्रेस के समर्थन से निकाला यह रास्‍ता..

Advertisement

'' चौहान ने बताया कि जैसे गंगा नदी के किनारे प्राकृतिक खेती करने की योजना बनी है, वैसे ही मध्यप्रदेश के कृषि उत्पादों के निर्यात तथा नर्मदा मैया के दोनों तटों पर पांच-पांच किलोमीटर के दायरे में प्राकृतिक खेती करने सहित अनेक मुद्दों पर मोदी से उनकी चर्चा हुई.उन्होंने कहा कि साथ ही गांवों और शहरों का जन्मदिन मनाने तथा विकास कार्यों के प्रयासों से भी प्रधानमंत्री को अवगत कराया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Shootout BREAKING: Amethi में बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग | UP News