ओमिक्रॉन कोविड महामारी से कुछ अलग है, माना जाना चाहिए कि दो महामारियां साथ-साथ चल रही हैं: विषाणु विज्ञानी

''भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के ‘सेंटर ऑफ एडवांस्ड रिसर्च इन वायरोलॉजी' के पूर्व निदेशक जॉन ने कहा, ‘‘मेरी राय में, यह अज्ञात वंश का एक प्रकार है, लेकिन यह वुहान-डी614जी से जुड़ा हुआ है. हम इसे महामारी के आगे बढ़ने के रूप में देखेंगे.''

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
देश में कोविड-19 के  कुल मामले बढ़कर 3,71,22,164 हो गए है. 
नई दिल्ली:

विषाणु विज्ञानी डॉ. टी. जैकब जॉन ने कहा है कि ओमिक्रॉन (Omicron) कोविड-19 महामारी से कुछ अलग है और इसलिए यह माना जाना चाहिए कि दो महामारियां साथ-साथ चल रही हैं. जॉन ने कहा कि ओमिक्रॉन ‘‘वुहान-डी 614 जी, अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, कप्पा या म्यू द्वारा उत्पन्न नहीं है और यह सुनिश्चित है. ''भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के ‘सेंटर ऑफ एडवांस्ड रिसर्च इन वायरोलॉजी' के पूर्व निदेशक जॉन ने कहा, ‘‘मेरी राय में, यह अज्ञात वंश का एक प्रकार है, लेकिन यह वुहान-डी614जी से जुड़ा हुआ है. हम इसे महामारी के आगे बढ़ने के रूप में देखेंगे.''

दिल्ली में ICMR की सिफारिश से तीन गुना ज्यादा हो रही कोरोना जांच : स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

डी 614जी इस प्रोटीन में एक अमीनो एसिड उत्परिवर्तन को संदर्भित करता है जो दुनियाभर के सार्स-सीओवी-2 वायरस में तेजी से सामान्य हो गया है. उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन कोविड-19 महामारी से कुछ अलग है और इसलिए यह माना जाना चाहिए कि दो महामारियां साथ-साथ चल रही हैं. उन्होंने कहा, ‘‘उनके कारण होने वाली बीमारियां भी अलग हैं. एक निमोनिया-हाइपोक्सिया-मल्टीऑर्गन क्षति रोग है, लेकिन दूसरा ऊपरी / मध्य श्वसन रोग है.'' यह पूछे जाने पर कि क्या तीसरी लहर अपने चरम पर पहुंच गयी है क्योंकि कुछ जगहों पर मामले कम होने लगे हैं, जॉन ने कहा कि महानगरों में पहले संक्रमण शुरू हुआ था और पहले खत्म होगा.

दिल्ली में साल के पहले 14 दिन में कोविड मामले नौ गुना, वेंटिलेटर मरीज केवल दोगुने बढ़े

उन्होंने कहा, ‘‘सभी साथ में एक राष्ट्रीय महामारी हैं.'' कोरोना वायरस (Coronavirus) के अत्यधिक संक्रामक वैरिएंट ओमिक्रॉन से भारत में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर चल रही है. देश में कोविड-19 के 2,71,202 नये मामले आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,71,22,164 हो गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक इनमें कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 7,743 मामले भी शामिल हैं.

देश प्रदेश: कर्नाटक में डेल्‍टा पर भारी पड़ रहा ओमिक्रॉन, संक्रमण की दर 13% के पार पहुंची

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Tej Pratap Yadav ने क्या 'खिचड़ी' पकाई? | NDTV India
Topics mentioned in this article