10 रुपये खर्च कर शख्स ने कूलर से निकाली AC जैसी हवा, देसी जुगाड़ देख गर्मी में कूल हुए यूजर्स

इस गर्मी में भी सर्दी का आनंद लेने के लिए एक शख्स ऐसा तिकड़म भिड़ाया है, जिसे देखकर आप भी शख्स के इस देसी जुगाड़ की तारीफ करते नहीं थकेंगे. वीडियो में शख्स मात्र 10 रुपए खर्च कर के पुराने कूलर से एसी की हवा निकालता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
10 रुपये में कूलर से एसी जैसी हवा का देसी जुगाड़ वीडियो हुआ वायरल

कहते हैं आवश्यकता आविष्कार की जननी है. जरूरत इंसान से कब क्या करवा दे कह नहीं सकते. भीषण गर्मी के इस मौसम में जहां लोग झन्ना देने वाली धूप और लू से परेशान हैं. वहीं इस गर्मी में भी सर्दी का आनंद लेने के लिए एक शख्स ऐसा तिकड़म भिड़ाया है, जिसे देखकर आप भी शख्स के इस देसी जुगाड़ की तारीफ करते नहीं थकेंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे शख्स ने मात्र 10 रुपए खर्च कर के पुराने कूलर से एसी की हवा निकाल दी. इस वीडियो को देखकर लोग जहां हैरत में हैं, वहीं कुछ यूजर्स गर्मी में राहत दिलाने वाले इस कमाल के वीडियो को देख शख्स के टैलेंट के मुरीद हो रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

गर्मी में सर्दी का एहसास दिला रहा है ये वीडियो

दुनियाभर में जुगाड़बाज लोगों की कोई कमी नहीं है, जो अपने जुगाड़ से कई बार लोगों को हैरत में डाल देते हैं. वीडियो में मात्र 10 रुपये से शख्स ने जो कारनामा कर दिखाया है, वो यकीनन काबिले तारीफ है. वहीं कुछ यूजर्स तो इस देसी जुगाड़ को ट्राई भी करना चाहते हैं और गर्मी से तपतपाते इस मौसम में एसी की हवा का आनंद लेना चाहते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे शख्स कुछ मटकों को तोड़कर उन्हें कूलर में डाल देता है. इसके बाद एक मटके में पाइप फिट कर कूलर में पानी भर देता है. आगे जो होता है वो आप खुद ही देख लीजिए.

Advertisement

देसी जुगाड़ का शानदार वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इसी साल 20 मई को शेयर किए गए इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'घर पर बना हुआ AC सिर्फ 10 रुपये में.' 5 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 8 लाख 54 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स शख्स की हुनर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Advertisement

ये भी देखें-Couple Spotting: एयरपोर्ट पर दिखे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Session से पहले BJP की तैयारी, Delhi CM Rekha Gupta ने बनाई Strategy | AAP | BJP