अब युवा फॉरवर्ड ज्योति की नजर ओलिंपिक क्वालीफायर पर

Hockey India: हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति के अनुसार ज्योति ने कहा,‘वेलेंसिया के दौरे से एक खिलाड़ी के रूप में मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारतीय युवा फॉरवर्ड ज्योति छत्री
नयी दिल्ली:

युवा फारवर्ड ज्योति छत्री के लिए हाल का स्पेन दौरा अनुभव हासिल करने के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रहा और अब उनकी नजर अगले साल रांची में होने वाले एफआईएच ओलिंपिक क्वालीफायर (FIH Olympic Qualifier) के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम में जगह बनाने पर है. उन्नीस वर्षीय ज्योति वेलेंसिया में खेले गए पांच देशों के टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा थी. इससे पहले वह जूनियर टीम का अहम हिस्सा रह चुकी है. इस साल महिला जूनियर एशिया कप में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति के अनुसार ज्योति ने कहा,‘वेलेंसिया के दौरे से एक खिलाड़ी के रूप में मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा है और मुझे पूरा विश्वास है कि अगले साल रांची में होने वाले ओलिंपिक क्वालीफायर्स के लिए मुझे भारतीय टीम का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा.'

उन्होंने कहा,‘‘एक खिलाड़ी के रूप में आगे बढ़ने के लिए पिछला साल वास्तव में काफी मददगार रहा और अब मैं प्रत्येक मौके का पूरा फायदा उठाना चाहती हूं.'
 

Featured Video Of The Day
IND VS Pak Asia Cup Final 2025: फाइनल में क्या तीसरी बार भारत दे पाएगा पाकिस्तान को शिकस्त ?
Topics mentioned in this article