World Championship: नीरज चोपड़ा के लिए बड़ा दिन, देश का पुराना सपना पूरा करना चाहेंगे ‘गोल्डन बॉय’

वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पुरुष भाला फेंक स्पर्धा के दो क्वालीफाइंग दौर 21 जुलाई को कराए जाएंगे जबकि फाइनल दो दिन बाद होगा. भारत की नजरें नीरज चोपड़ा और लंबी कूद के एथलीट मुरली शिवशंकर पर टिकी होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
World Championship में आगाज करेंगे Neeraj Chopra
नई दिल्ली:

वर्ल्ड चैम्पियनशिप (World Champipnship 2022) में पूरे भारतवासियों की निगाहें टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के प्रदर्शन पर लगी होंगी और लंबी कूद के एथलीट मुरली शिवशंकर (Murali Sreeshankar) भी शुक्रवार से अमेरिका के यूजीन में शुरू होने वाली प्रतियोगिता में इतिहास रचने का प्रयास करेंगे. चोपड़ा का इस सत्र में प्रदर्शन शानदार रहा है, इस स्टार एथलीट ने दो बार अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (Neeraj Chopra Best Throw) में सुधार किया है. उन्होंने 14 जून को फिनलैंड में पावो नुर्मी खेलों (Paavi Nurmi Games) में 89.30 मीटर और 30 जून को प्रतिष्ठित स्टॉकहोम डायमंड लीग (Stockholm Diamond League) प्रतियोगिता में 89.94 मीटर दूर भाला फेंका जिससे वह महज छह सेंटीमीटर से 90 मीटर की दूरी हासिल करने से चूक गए.

इस बीच ही उन्होंने गीली और फिसलन भरी परिस्थितियों में फिनलैंड में 86.69 मीटर के थ्रो से कुओर्ताने खेलों में स्वर्ण पदक जीता.

वह जिस फॉर्म में चल रहे हैं, उसे देखते हुए टोक्यो ओलंपिक चैम्पियन (Tokyo Olympics Champion) के इतिहास रचने की उम्मीद है. वह वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाला देश का दूसरा भारतीय और पहला पुरुष एथलीट बनने का प्रयास करेंगे.

चोपड़ा को स्वर्ण पदक के लिए सबसे ज्यादा चुनौती गत चैम्पियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स से मिलेगी. पीटर्स पहला स्थान हासिल करने के प्रबल दावेदार हैं क्योंकि इस सत्र में शीर्ष पांच थ्रो में से चार उनके नाम है. उनका इस सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रयास 93.07 मीटर का रहा है.

हालांकि चोपड़ा स्वर्ण पदक जीत सकते हैं क्योंकि वह इस सत्र में दो बार पीटर्स को (पावो नुर्मी खेलों और कुओर्ताने खेलों में) पछाड़ चुके हैं. पीटर्स चोट के कारण इस सत्र में थोड़े समय तक जूझते रहे जबकि चोपड़ा शानदार फॉर्म में हैं.

उन्हें जो अन्य एथलीट चुनौती दे सकते हैं, उसमें ओलंपिक रजत पदक विजेता जाकुब वाडलेच (सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 90.88 मीटर), जर्मनी के जूलियन वेबर (89.54 मीटर), त्रिनिदाद एवं टोबैगो के 2012 ओलंपिक चैम्पियन केशोर्ण वॉलकॉट (89.07 मीटर) और फिनलैंड के ओलिवर हेलांडर (89.83 मीटर) शामिल हैं.

चोपड़ा के साथ रोहित यादव भी इसमें हिस्सा लेंगे जिनका सत्र का सर्वश्रेष्ठ 82.54 मीटर का रहा है जबकि वह पिछले महीने राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैम्पियनशिप में दूसरे स्थान पर रहे थे.

पुरुष भाला फेंक स्पर्धा के दो क्वालीफाइंग दौर 21 जुलाई को कराए जाएंगे जबकि फाइनल दो दिन बाद होगा.

* ISSF Shooting WC: टीम इंडिया ने किया टॉप, तीन स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य के साथ कुल 8 मेडल जीते 

Singapore Open 2022: पीवी सिंधु और एचएस प्रणय ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई 

Hockey World Cup: भारत ने जापान को दो गोल से हराकर टूर्नामेंट का अंत किया

राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी लंबी कूद के एथलीट मुरली श्रीशंकर ‘छुपेरूस्तम' होंगे. वह अप्रैल में फेडरेशन कप के दौरान 8.36 मीटर के प्रयास से सत्र के शीर्ष प्रदर्शन करने वालों में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं जिसमें ओलंपिक चैम्पियन यूनान के मिल्टीयाडिस टेंटोग्लू भी शामिल हैं जो यहां स्वर्ण पदक जीतने के दावेदार हैं. वह शनिवार को क्वालीफाइंग राउंड में हिस्सा लेंगे.

तेईस साल के श्रीशंकर इस सत्र के निरंतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं, उन्होंने यूनान में 8.31 मीटर की ऊंची कूद लगायी थी और 8.23 मीटर की कूद से राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.

एक अन्य भारतीय जस्विन एल्ड्रिन ने फेडरेशन कप के दौरान हवा की मदद से 8.37 मीटर की कूद लगायी थी, वह भी दौड़ में होंगे. पहले उन्हें उनकी गिरती फॉर्म के चलते भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था लेकिन बाद में दो राउंड ट्रायल के बाद जगह दी गयी.

पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज में अविनाश साबले अगर पोडियम स्थान की दौड़ में बने रहने चाहते हैं तो उन्हें अपने 8:12.48 सेकेंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड में कई सेकंड का सुधार करना होगा. वह शनिवार को तड़के हीट में हिस्सा लेंगे.

प्रतियोगिता के पहले दिन शुक्रवार को संदीप कुमार और प्रियंका गोस्वामी भी क्रमश: पुरुष और महिला 20 किमी पैदल चाल फाइनल्स में हिस्सा लेंगे जबकि एशियाई रिकॉर्डधारी चक्का फेंक एथलीट तेजिंदरपाल सिंह तूर क्वालीफाइंग दौर में खेलेंगे.

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने शुरू में 22 सदस्यीय टीम का चयन किया था लेकिन बाद में लंबी कूद एथलीट एल्ड्रिन को दल में शामिल किया.

‘क्वार्टरमिलर' ऐश्वर्या मिश्रा और पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले टीम सदस्य अरोकिया राजीव ट्रायल्स में चयनकर्ताओं को प्रभावित नहीं कर सके जकि 200 मीटर धाविका एस धनलक्ष्मी वीजा समस्याओं के कारण इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाएंगी.

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Brad Pitt AI Scam: AI के ज़रिए ब्रैड पिट बनकर महिला से करोड़ों ठगे | Deep Fake | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article