Who is badminton star Lakshya Sen? भारत के बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन का जलवा पेरिस ओलंपिक 2024 में भी जारी है. अपने पिछले मुकाबले में उन्होंने चीनी बैडमिंटन खिलाड़ी ताइपे के चोउ टिएन चेन को 19 -21, 21-15 और 21-12 से हराया था. इसके साथ ही वह देश के लिए इतिहास रचते हुए ओलंपिक गेम्स में मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले बैडमिंटन खिलाड़ी भी बन गए. आज एक बार वह फिर एक्शन में नजर आएंगे. 22 वर्षीय स्टार से अब देशवासियों को काफी उम्मीदें जुड़ गई हैं. लोग आस लगा रहे हैं कि वह देश के लिए चौथा मेडल लेकर आएंगे.
आसान नहीं है लक्ष्य सेन के लिए सेमी फाइनल का सफर
सेमी फाइनल मैच में लक्ष्य सेन का मुकाबला आसान नहीं होना वाला है. वह आज डेनमार्क के अनुभवी बैडमिंटन स्टार विक्टर एक्सेलसेन का सामना करेंगे. आपको बता दूं कि विक्टर टोक्यो ओलंपिक 2020 के चैंपियन हैं. उनकी मौजूदा वर्ल्ड रैंकिंग 2 है और 2 बार विश्व चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर चुके हैं.
अल्मोड़ा से ताल्लुक रखते हैं सेन
लक्ष्य सेन उत्तराखंड के खूबसूरत शहर अल्मोड़ा से ताल्लुक रखते हैं. उनका जन्म 16 अगस्त साल 2001 में हुआ था. सेन विश्व चैंपियनशिप 2021 में कांस्य पदक अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. यही नहीं इसी इवेंट में वह मिक्स्ड टीम के तौर पर सिल्वर मेडल भी अपने नाम करने में कामयाब हुए थे.
पदक मिलते ही सेन के नाम जुड़ जाएगा रिकॉर्ड
अगर आज सेमी फाइनल मुकाबले में लक्ष्य सेन को जीत मिलती है तो वह कम से कम से सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमा लेंगे. इसके अलावा फाइनल मुकाबला जितने पर गोल्ड मेडल हासिल होगा.
खुदा ना खास्ता उन्हें आज शिकस्त मिलती है तो फिर वह ब्रांज मेडल के लिए मैच खेलेंगे. पेरिस ओलंपिक में पदक हासिल करते ही सेन देश के लिए ओलंपिक के इतिहास में पदक हासिल करने वाले पहले शटलर बन जाएंगे.
पेरिस ओलंपिक 2024 में सेन का सफर
पेरिस ओलंपिक 2024 में सेन का पहला मुकाबला दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी के साथ हुआ था. यहां वह सीधे सेटों में जीत हासिल करने में कामयाब हुए थे. फिर उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में अपने हमवतन खिलाड़ी एचएस प्रणय और क्वार्टर फाइनल में ताइपे के चोउ टिएन चेन को हराते हुए सेमी फाइनल का सफर तय किया है.