विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में चौंकाने वाली घटना, रेसिंग ट्रैक के बीच में आ कूदा कैमरामैन-Video

Video of Overenthusiastic cameraperson: भारत के अविनाश साबले (India's rising track star Avinash Sable) विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में (Championship steeplechase finals)  निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में 11वें स्थान पर रहे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
रेसिंग ट्रैक के बीच में आ कूदा कैमरामैन

भारत के अविनाश साबले (India's rising track star Avinash Sable) विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में (Championship steeplechase finals)  निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में 11वें स्थान पर रहे. भले ही अविनाश साबले फाइनल में कोई कमाल नहीं कर पाए लेकिन इस रेस में कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा खूब हो रही है. दरअसल रेस से दौरान एक कैमरामैन (cameraperson) रेसिंग ट्रैक पर आकर और वीडियो बनाने लगा. हुआ ये कि जैसे ही रेस खत्म होने वाली थी वैसे, ही एक कैमरमैन रेसिंग के बीच एथलीट लोगों के सामने आकर खड़ा हो गया. हालांकि एथलीट्स ने इस बात का बुरा नहीं माना और कैमरामैन के बगल से होते हुए फिनिशिंग लाइन तक पहुंचे. बता दें कि कैमरामैन चाहता था कि रेस के खत्म होने वाले पल को अच्छी तरह से कैद कर ले ऐसे में उसे ज्ञात ही नहीं रहा कि वह रेसिंग ट्रेक पर खड़ा हो गया  है. 

यदि एथलीट्स इसका बुरा मानते तो शायद कैमरामैन के लिए मुश्किल हालात पैदा हो सकते थे .लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बता दें कि स्टीपलचेज में एथलीट्स को कई तरह की बाधा से होकर गुजरना पड़ता है लेकिन कैमरामैन के रूप में किसी तरह की बाधा एथलीट्स को मिलेगी किसी ने सोचा भी नहीं होगा.

Advertisement

वैसे इस फाइनल में भारतीय दिग्गज साबले को निराशा मिली. फाइनल में भारतीय धावक ने आठ मिनट 31.75 सेकेंड का समय लिया जो आठ मिनट 12.48 सेकेंड के उनके सत्र और निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आसपास भी नहीं है. उनका निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी . यहां हालांकि विश्व चैंपियनशिप के इतिहास का सबसे धीमा 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल रहा जिसमें तीनों पदक विजेताओं ने अपने सत्र और निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी अधिक समय लिया. धावकों ने पदक को ध्यान में रखते हुए रणनीति के साथ फाइनल में हिस्सा लिया.

Advertisement
Advertisement

सात मिनट 58.28 सेकेंड का सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मोरक्को के ओलंपिक चैंपियन सोफियान अल बक्काली ने आठ मिनट 25.13 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। इथोपिया के लामेच गिरमा (सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सात मिनट 58.68 सेकेंड) ने आठ मिनट 26.01 सेकेंड के समय से दूसरा स्थान हासिल किया.
(भाषा के इनपुट के साथ)

Advertisement

* काउंटी क्रिकेट में वाशिंगटन सुंदर की 'फिरकी' बनी काल, बैटर मारना चाहता था स्टाइलिश शॉट, स्पिनर ने यूं उठाया फायदा- Video

अपने डांस मूव से Virat Kohli ने इंटरनेट पर लगाई 'आग', 2 घंटे में 18 लाख लोगों ने किया LIKE

"हम CAR नहीं हैं जो ईंधन भरा और.. ये काफी मूर्खतापूर्ण था" Ben Stokes ने संन्यास के बाद सुनाई खरी-खोटी

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan News | Operation Sindoor | India Pak Conflict | PM Modi | Top News | DGMO
Topics mentioned in this article