Video: FIFA Wc 2022 FINAL में मेसी को दूसरे गोल की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी, फैंस ने उठाए सवाल

FIFA WC 2022: Messi का फाइनल का दूसरा गोल फ़्रांस के कप्तान और गोलकीपर ह्यूगो लोरिस के पहले प्रयास को बचाने के बाद एक पलटाव का प्रयास था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
दूसरे गोल की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी

FIFA WC 2022: हास्यप्रद निकला फीफा विश्व कप 2022 का फाइनल, फ्रांस ने हर बार दक्षिण अमेरिकी के आगे बढ़ने पर अर्जेंटीना की बढ़त को रद्द कर दिया. लियोनेल मेस्सी और एंजेल डि मारिया के अपनी टीम को सामने रखने के बाद किलियन एम्बाप्पे के ब्रेस ने स्कोर स्तर 2-2 कर दिया. अतिरिक्त समय में, मेस्सी ने क्लोज-रेंज से मारा और अर्जेंटीना को 3-2 की बढ़त दिला दी लेकिन एम्बाप्पे ने कुछ मिनट बाद ही अपनी हैट्रिक पूरी करके स्कोर 3-3 कर दिया. लेकिन, अब कुछ प्रशंसकों ने दावा किया है कि मैच में मेसी के दूसरे गोल की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी. मेसी का फाइनल का दूसरा गोल फ़्रांस के कप्तान और गोलकीपर ह्यूगो लोरिस के पहले प्रयास को बचाने के बाद एक पलटाव का प्रयास था. मेस्सी ने अर्जेंटीना को 3-2 से ऊपर भेजने के लिए अपने दाहिने पैर का इस्तेमाल करते हुए लोरिस के पास गेंद डाली. कुछ ऐसे थे जिन्होंने सोचा था कि मेस्सी लक्ष्य के लिए ऑफसाइड हो सकते थे लेकिन ऐसा नहीं था. हालांकि, कुछ अन्य लोगों ने दावा किया है कि जब मेस्सी गेंद को नेट के पीछे डालने वाले थे, अर्जेंटीना के कुछ खिलाड़ियों ने पहले ही खेल के मैदान में कदम रख दिया था.

Advertisement
Advertisement

ये भी पढ़े- 

18 साल के स्पिनर रेहान अहमद ने डेब्यू टेस्ट मैच में ही रच दिया इतिहास, ऐसा कमाल कर बना दिया विश्व रिकॉर्ड

Advertisement

PAK vs ENG: बाबर आजम का एक और धमाका, 'WORLD RECORD' की बराबरी कर मचाया कोहराम

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections के लिए Congress ने लॉन्च किया थीम सॉन्ग, गाने पर थिरके पार्टी के नेता
Topics mentioned in this article