थॉमस कप 2022 में भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम (Team India) की पहली खिताबी जीत की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को कहा कि उन्होंने इतिहास रचा है और उनकी जीत कई उभरते हुए खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी. भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम ने रविवार को एकतरफा फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहली बार थॉमस कप (Thomas Cup 2022) का खिताब जीतकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया.
History Moment: श्रीकांत ने जीत के बाद ऐसे मनाया जश्न, विरोधी खिलाड़ी घुटनों के बल बैठ गया- Video
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया! भारत के थॉमस कप जीतने से पूरा देश खुश है! हमारी सफल टीम को बधाई और भविष्य के टूर्नामेंट के लिए उन्हें शुभकामनाएं। यह जीत कई उभरते हुए खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी."
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय टीम को थॉमस कप चैंपियन बनने पर ढेरों शुभकामनाएं दी. इसके अलावा उन्होंने पूरी टीम के लिए 1 करोड़ के इनाम का ऐलान किया.
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट किया, "पुरुष बैडमिंटन में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर प्रतिष्ठित थॉमस कप जीतने के लिए टीम इंडिया को बधाई. यह अभूतपूर्व जीत देश के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है."
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारतीय टीम को देश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "थॉमस कप में पुरुष बैडमिंटन में ऐतिहासिक जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई. इतने सारे युवा भारतीयों के लिए ये एक वास्तविक प्रेरणा."
India create history: थॉमस कप में भारत ने जीता गोल्ड मेडल, जीत की खुशी में झूमे भारतीय खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: Thomas Cup 2022: गोल्ड मेडल जीतकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, फैंस ने सोशल मीडिया पर बरसाया प्यार
श्रीकांत किदांबी ने जोनाथन क्रिस्टी को सीधे सेटों में 21-15, 23-21 से हराकर टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की. इससे पहले, भारत के पास 2-0 की लीड मौजूद थी, जिसमें सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने मोहम्मद अहसन और केविन संजय सुकमुल्जो की जोड़ी पर 18-21, 23-21, 21-19 से जीत हासिल की थी. पुरुष सिंगल्स के पहले मैच में लक्ष्य सेन ने इंडोनेशिया के एंथोनी गिनटिंग को हराकर 1-0 से बढ़त दिलाने का काम किया था.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe