भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने ओलंपिक में इतिहास को दोहरा दिया है. 41 साल के बाद भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में मेडल जीतने का कारनामा कर भारत वासियों को झूमने का मौका दिया है. भारत ने ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडल मैच में जर्मनी को हराकर मेडल जीतने का कमाल किया. इस मैच में भारतीय टीम ने जर्मनी को 5-4 से हराकर ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया. भारतीय टीम ने ओलंपिक में जो कमाल किया है उसकी यादें अभी भी हर एक भारतीयों के जेहन में हिलोरे मार रही है. भारत ने आखिरी बार 1980 के मास्को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. अब भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी वापस अपने देश लौट आए हैं. भारतीय टीम के खिलाड़ियों को वापस देश लौटने पर भव्य स्वागत हो रहा है.
वहीं. भारतीय हॉकी टीम के कप्तान (Manpreet Singh) मनप्रीत सिंह के लिए ओलंपिक में मेडल जीतना किसी सपने के सच होने जैसा ही है. मनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में इतिहास रच दिया है. मनप्रीत ने अपने घर आने के बाद एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जो करोड़ों भारतीयों का दिल जीत रहा है.
मनप्रीत ने जो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है उसमें उनकी मां मेडल को गले में डाली हुईं हैं और हॉकी टीम के कप्तान मां के गोद में सोए हुए हैं. इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. फैन्स जमकर इस तस्वीर पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. मनप्रीत ने इस तस्वीर को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, 'बस उसकी मुस्कान देखकर और यह जानकर कि उसे मुझ पर कितना गर्व है, मेरे चेहरे पर भी मुस्कान आ जाती है - उसके बिना आज यहाँ नहीं होता'.
स्टार रेसलर विनेश फोगाट को रेसलिंग फेडरेशन ने किया सस्पेंड, बदतमीजी और हंगामा करने का आरोप
बता दें कि भारतीय हॉकी टीम ने मेडल जीतने के अलावा ओलंपिक में एक विश्व रिकॉर्ड भी बना दिया है. ओलंपिक के इतिहास में हॉकी में भारतीय टीम ने अबतक 12 मेडल जीते हैं जिसमें 8 गोल्ड मेडल है. अबतक किसी दूसरी टीम ने ओलंपिक में 12 मेडल नहीं जीते हैं.
VIDEO: पीआर श्रीजेश ने एनडीटीवी को बताया, आखिर उन्होंने क्यों नहीं देखा महिला हॉकी टीम का ब्रॉन्ज मैडल मैच.