पूर्व वर्ल्ड नंबर एक और पांच बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन मारिया शारापोवा (Maria Sharapova) ने शुक्रवार को घोषणा की कि वो एक बेटे की मां बना गई है. साथ ही जन्म दिए अपने बच्चे का नाम उन्होंने थियोडोर (Maria Sharapova Child) रखा है. ये 35 वर्षीय रूसी टेनिस स्टार और ब्रिटिश व्यवसायी एलेक्जेंडर गिलकेस Maria Sharapova Husband) का पहला बच्चा है. 42 वर्षीय गिलकेस और उन्होंने दिसंबर 2020 में अपने इंगेजमेंट का ऐलान किया था.
थिओडोर का जन्म 1 जुलाई को हुआ था, ये रोमन अंकों में अंकित करते हुए शारापोवा ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, "सबसे सुंदर, चुनौतीपूर्ण और पुरस्कृत उपहार जो हमारा छोटा परिवार मांग सकता है."
शारापोवा ने अप्रैल में इसका खुलासा किया था कि वो प्रेग्नेंट हैं. शारापोवा सिर्फ उन 10 महिलाओं में से एक हैं जिन्होंने कम से कम एक बार हर एक एकल का खिताब जीतकर अपना करियर ग्रैंड स्लैम पूरा किया है.
शारापोवा ने 2004 में सिर्फ 17 साल की उम्र में अपना पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल विंबलडन में जीता था. उसके बाद उन्होंने 2006 यूएस ओपन, 2008 ऑस्ट्रेलिया ओपन और 2012 और 2014 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता.
उन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक के फाइनल में सेरेना विलियम्स से हारने के बाद रजत पदक भी जीता है.
* World Athletics Championship: भारत के मुरली श्रीशंकर ने फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर रचा इतिहास
* IREvsNZ के बीच आखिरी गेंद का रोमांच, एक रन से हारने पर ऐसे टूटा आयरलैंड का दिल – Video
* ENGvsIND: निर्णायक वनडे की टाइमिंग क्या पता है आपको, शाम 5:30 बजे से नहीं बल्कि इस समय होगा शुरु
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe