सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मलेशिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे, प्रणय का सफर समाप्त

Malaysia Open 2025: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मलेशिया सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी

Malaysia Open 2025: भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ने गुरुवार को मलेशिया सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया, लेकिन एच एस प्रणय दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए. सात्विक और चिराग की जोड़ी ने 43 मिनट तक चले राउंड 16 मुकाबले में मलेशिया के एन अजरिन और टान डब्ल्यूके को 21-15 और 21-15 से शिकस्त दी.

अब क्वार्टरफाइनल में सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी का सामना यिउ सिन ओंग और ऐ यि टियो की स्थानीय प्रबल दावेदार जोड़ी से होगा. वहीं प्रणय पुरुष एकल के दूसरे दौर में चीन के लि शि फेंग से हारकर बाहर हो गए. भारत के 32 साल के खिलाड़ी को एक घंटे 22 मिनट तक चले मैच में सातवें वरीय लि से 8-21, 21-15, 21-23 से हार मिली.

मालविका बंसोड को महिलाओं के राउंड 16 में चीन की तीसरी वरीयता प्राप्त और दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी हान युए से 18-21 11-21 से शिकस्त मिली. इससे पहले त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी को राउंड 16 मैच में चीन की जिया यि फान और झांग शु जियान से 21-15, 19-21, 19-21 से पराजय झेलनी पड़ी.

मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी को 44 मिनट में चीन की चेंग जिंग और झांग चि की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से 13-21, 20-22 से शिकस्त मिली. सतीश करूणाकरन और आद्या वरियथ की एक अन्य मिश्रित युगल जोड़ी को मलेशिया के सून हुआर गोह और शेवोन जेमी लाई से 10-21 17-21 से हार मिली.

यह भी पढ़ें- प्रीमियर लीग: मोहम्मद सालाह का आखिरी मिनटों में गोल, लिवरपूल ने आर्सेनल के खिलाफ खेला 2-2 से ड्रा

Featured Video Of The Day
Drug Free Punjab: पंजाब में नशे के खिलाफ महाअभियान | Kejriwal | Bhagwant Mann | युद्ध नशियां विरुद्ध
Topics mentioned in this article