आर प्रज्ञानंद ने फिर किया कमाल, महज 39 चालों में वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को दी शिकस्त

Rameshbabu Praggnanandhaa Beat Magnus Carlsen: आर प्रज्ञानंद ने वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को लास वेगास में फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम टूर में शिकस्त दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rameshbabu Praggnanandhaa
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत के ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने लास वेगास में फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम टूर में विश्व नंबर एक मैग्नस कार्लसन को 39 चालों में हराया.
  • प्रज्ञानंद ने ग्रुप स्टेज के चौथे राउंड में कार्लसन को हराकर आठ खिलाड़ियों वाले व्हाइट ग्रुप में 4.5 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त बनाई.
  • कार्लसन ने टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी की लेकिन बाद में प्रदर्शन गिरने से वह प्लेऑफ में लेवोन अरोनियन से हार गए और निचले ब्रैकेट में चले गए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Rameshbabu Praggnanandhaa Beat Magnus Carlsen: भारत के ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने लास वेगास में फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम टूर में दुनिया के नंबर 1 मैग्नस कार्लसन पर शानदार जीत दर्ज की. 19 वर्षीय प्रज्ञानंद ने पांच बार के विश्व चैंपियन को मात्र 39 चालों में मात दी. नॉर्वे के ग्रैंडमास्टर कार्लसन, जो हाल ही में भारत के मौजूदा विश्व चैंपियन डी गुकेश से लगातार हार चुके हैं, उन्हें एक और हार का सामना करना पड़ा. कार्लसन को 19 साल के आर प्रज्ञानंद ने टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज के चौथे राउंड में हरा दिया. इस टूर्नामेंट में हर खिलाड़ी को 10 मिनट का समय और हर चाल पर 10 सेकंड अतिरिक्त मिलते हैं.

प्रज्ञानंद अब आठ खिलाड़ियों वाले ग्रुप व्हाइट में 4.5 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त बनाए हुए हैं. प्रज्ञानंद ने टूर्नामेंट की शुरुआत नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव के खिलाफ काले मोहरों से ड्रॉ खेलकर की. इसके बाद उन्होंने असाउबायेवा को हराया. तीसरे राउंड में उन्होंने काले मोहरों से खेलते हुए कीमर को हराया और फिर चौथे राउंड में कार्लसन को चौंका दिया.

हालांकि, कार्लसन पेरिस और कार्लजूए में फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीत चुके हैं. वह पूरे टूर में शीर्ष पर थे, लेकिन उन्हें अब लास वेगास में खिताबी दौड़ से बाहर होना पड़ा है. राउंड-रॉबिन चरण में उतार-चढ़ाव भरे दिन के बाद कार्लसन अपने ग्रुप में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे और प्लेऑफ में लेवोन अरोनियन से हारकर बाहर हो गए. अब वह निचले ब्रैकेट में पहुंच गए हैं, जहां तीसरे से ऊपर नहीं आ सकते.

Advertisement

कार्लसन ने दो जीत के साथ शुरुआत की, लेकिन फिर उनकी परफॉर्मेंस गिर गई. प्रज्ञानंद और वेस्ली सो से हार और दो ड्रॉ के बाद, उन्हें अंतिम दौर में जीत की जरूरत थी, ताकि टाईब्रेकर हो सके. उन्होंने बिबिसारा अस्सौबायेवा को हराया, लेकिन फिर दोनों प्लेऑफ गेम अरोनियन से हार गए. इसके चलते वह टॉप ब्रैकेट में नहीं जा सके.

Advertisement

इसी ग्रुप में, प्रज्ञानंदा, नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव और जावोखिर सिंडारोव ने 4.5/7 अंक हासिल करके तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया. अरोनियन ने 4 अंक हासिल किए और कार्लसन को पछाड़ दिया.

Advertisement

ब्लैक ग्रुप में हिकारू नाकामुरा ने शानदार प्रदर्शन किया और 7 में से 6 अंक लेकर टॉप पर रहे. हांस नीमन, जिन्होंने शुरुआत में 5 में से 4.5 अंक हासिल किए थे, उन्होंने भी अगले दौर में जगह बना ली. उनके साथ फैबियानो कारूआना और अर्जुन एरिगैसी भी आगे बढ़े. कारूआना ने अपने शुरुआती छह मुकाबले ड्रॉ खेले थे, लेकिन आखिरी राउंड में नीमन को हराकर जरूरी जीत दर्ज की.

Advertisement

लास वेगास के विंन होटल में फ्रीस्टाइल शतरंज की यूएस में पहली बार हो रही शुरुआत के साथ अब 16 खिलाड़ी नॉकआउट स्टेज में पहुंच चुके हैं. इनमें से आधे खिलाड़ी, जैसे कार्लसन और कीमर, निचले ब्रैकेट से आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे, जबकि बाकी खिलाड़ी सीधे खिताब की दौड़ में बने रहेंगे.

गुरुवार को क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. इनमें हारने वाले खिलाड़ी ऊपरी ब्रैकेट से निकलकर निचले ब्रैकेट में चले जाएंगे, जबकि जीतने वाले खिलाड़ी 2 लाख अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि के लिए मुकाबला जारी रखेंगे.

यह भी पढ़ें- "भारतीय फुटबॉल की स्थिति चिंताजनक, हर कोई डरा हुआ..." आईएसएल के स्थगित होने पर बोले सुनील छेत्री

Featured Video Of The Day
Jalore Mazar Controversy: Kathavachak Abhaydas को पुलिस ने बायोसा मंदिर जाने से रोका तो मच गया बवाल
Topics mentioned in this article