ब्राजील के SC ने पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को तख्तापलट की साजिश में दोषी मानते हुए 27 साल जेल की सजा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोल्सोनारो को अपना मित्र बताते हैं और इस मुकदमे को विच हंट करार दिया है. ट्रंप ने ब्राजील पर मुकदमे को लेकर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जिससे दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं.