भारत के ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने लास वेगास में फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम टूर में विश्व नंबर एक मैग्नस कार्लसन को 39 चालों में हराया. प्रज्ञानंद ने ग्रुप स्टेज के चौथे राउंड में कार्लसन को हराकर आठ खिलाड़ियों वाले व्हाइट ग्रुप में 4.5 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त बनाई. कार्लसन ने टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी की लेकिन बाद में प्रदर्शन गिरने से वह प्लेऑफ में लेवोन अरोनियन से हार गए और निचले ब्रैकेट में चले गए.