कतर ने हुई गलती को सुधारा, ऑनलाइन प्रणाली में ताइवान को दिखाया था चीन का हिस्सा

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले एक विवाद सामने आया है. दरअसल कतर ने टूर्नामेंट में ताइवान को चीन के एक हिस्से के रूप में सूचीबद्ध किया था. लेकिन ताइवान के विरोध दर्ज कराने के बाद कतर ने ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार कर किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
फुटबॉल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दोहा:

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) की मेजबानी इस बार कतर कर रहा है. यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 21 नवंबर से शुरू होकर 18 दिसंबर तक खेला जाएगा. इस दौरान यहां के पांच शहरों में 32 टीमों के बीच कुल मुकाबले खेले जाएंगे. कतर के जिन पांच शहरों में ये मुकाबले खेले जाएंगे उसमें यहां की राजधानी दोहा समेत लुसैल, अल खोर, अल रेयान और अल वकराह का नाम शामिल है. 

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले एक विवाद सामने आया है. दरअसल कतर ने टूर्नामेंट में ताइवान को चीन के एक हिस्से के रूप में सूचीबद्ध किया था. लेकिन ताइवान के विरोध दर्ज कराने के बाद कतर ने ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार कर दिया है. 

ताइवान के विदेश मंत्रालय ने बीते गुरुवार को विश्व कप के आयोजकों द्वारा एक पहचान पत्र के लिए आवेदन करने वाले ताइवान के आगंतुकों के लिए चीन के संदर्भ को हटाने के बाद धन्यवाद व्यक्त किया है. 

बता दें विश्व के सभी फैंस को पहचान के रूप में हया कार्ड के लिए आवेदन करना होगा, जो उनके कतर वीजा के रूप में कार्य करेगा. हालांकि जब ताइवान की सरकार ने ऑनलाइन प्रणाली के तहत अपने देश को अलग द्वीप के रूप में नहीं पाया तो उन्होंने चिंता जाहिर की.

ऑनलाइन प्रणाली में ताइवान को चीन के एक प्रांत के रूप में दिखाए जानें से ताइवान की सरकार के साथ-साथ वहां के निवासी समान रूप से नाराज थे. हालांकि बुधवार देर रात से प्रणाली में सुधार कर लिया गया है. ताइवान को अब एक अलग देश के रूप में सूचीबद्ध किया जा रहा है, जो ताइवान के झंडे के साथ पूरा होता हुआ दिखाई दे रहा है.

* ""VIDEO: पाकिस्तानी गेंदबाजों ने मचाया कहर, देखिए किस तरह विडींज बल्लेबाजों की उड़ाई गिल्लियां
* 'नहीं लग रहा था कि वो आउट होंगे. हम बड़ी मुश्किल में पड़ चुके थे': जब AUS के लिए मुसीबत बने Virat Kohli
* "VIDEO: गेंदबाज ने छोड़ा "अब तक का सबसे आसान कैच", उसके बाद जो हुआ वो देखकर सब हंसने लगे

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Waqf | Murshidabad Violence | US China Tariff War | Aligarh Saas Damad News| Congress
Topics mentioned in this article