Olympics 2024, Day 10: भारत के लिए पेरिस ओलंपिक का दसवां दिन निराशाजनक रहा. भारत सोमवार को दो पदक जीत सकता था, लेकिन उसके हाथ से दोनों ही मेडल फिसल गए. हालांकि, अच्छी बात यह रही कि टेबल टेनिस में मनिका और श्रीजा की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल हुई तो दिन के आखिरी इवेंट में पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपरचेज में अविनाश ने फाइनल राउंड में जगह बनाकर इतिहास रच दिया. सोमवार को बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन को मेंस सिंग्लस के ब्रॉन्ज मेडल मैच में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि अनंतजीत सिंह नरुका और माहेश्वरी चौहान की जोड़ी को स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक मैच में एक अंक से हार का सामना करना पड़ा है.
यहां देखें 5 अगस्त का भारत का पूरा शेड्यूल | यहां देखें मैडल टैली | यहां पढ़ें ओलंपिक की पूरी कवरेज
Here are the Highlights of Paris Olympics 2024, Day 10
Paris Olympics 2024, Athletics Live:अविनाश फाइनल राउंड में पहुंचे
अविनाश साबले 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल राउंड में पहुंचे...अविनाश पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज की दूसरी हीट में थे...उन्होंने 8:15.43 का समय लिया...अब अविनाश फाइनल के लिए अपनी ऊर्जा बचाए रखेंगे और उनकी कोशिश भारत के लिए मेडल कंफर्म करने पर होगी...
Paris Olympics 2024, Athletics Live: अविनाश क्वालीफाई करने की तरफ...
7 मिनट की रेस हो चुकी है...अविनाश अभी भी टॉप-5 में मौजूद हैं...अविनाश ओलंपिक में फाइनल रेस में पहुंचने पर निगाहें लगाए हुए हैं...अविनाश की लास्ट लैप शुरू हो चुकी है...अविनाश पर निगाहें...
Paris Olympics 2024, Athletics Live: अविनाश साबले की रेस शुरू हुई...
अविनाश साबले की 3000 मीटर की स्टीपलचेज रेस शुरू हुई...अविनाश की नजरें टॉप-5 में रहकर फाइनल राउंड के लिए जगह बनाने पर होगी....अविनाश साबले की शुरुआत शानदार रही है और उन्होंने पहले ही लैप से बढ़त बनाई हुई है...अविनाश पर नजरें हैं...
Olympics Day 10 Live, Wrestling: निशा को मिली हार...
निशा दहिया एक समय 8-1 से आगे चल रहीं थी, लेकिन फिर उनके हाथ में चोट लगी...यह चोट गंभीर लग रही थी क्योंकि निशा के आंखों में आंसू थे...इसके बाद निशा का जीतना मुश्किल हो गया था...और वह मुकाबला 8-10 से हार गईं...हारने के बाद निशा रोने लगीं...
Olympics Day 10 Live, Wrestling: निशा हारीं
सोल गम पाक जीती...निशा को हार का सामना करना पड़ा...अब निशा की उम्मीद करेंगी कि सोल गम पाक फाइनल में पहुंचे...निशा को 8-10 से हार का सामना करना पड़ा है...
Olympics Day 10 Live, Wrestling: निशा पिछड़ी...
दूसरे राउंड में स्कोर लेवल हुआ... सोल गम पाक ने लगातार टेकनिकल आधार पर अंक बटोरे हैं...स्कोर अभी 8-8 से बराबर चल रहा है...और निशा पिछड़ी... सोल गम पाक ने 10-8 की बढ़त बनाई...निशा के पास वापसी के लिए काफी कम समय है...हालांकि, इस दौरान निशा को चोट जरुर लगी है...
Olympics Day 10 Live, Wrestling: निशा 8-1 से आगे...
निशा 8-1 से आगे चल रही हैं...निशा ने दूसरे राउंड में दो बार टेकनिकल प्वाइंट बटोरे हैं...जबकि उनकी विरोधी को 1 टेकनिकल प्वाइंट मिला है...निशा जीत की ओर बढ़ रही हैं...
Olympics Day 10 Live, Wrestling: निशा ने बनाई 4-0 की लीड
निशा ने पहले राउंड में चार अंक बटोरे हैं...निशा अगल यह मैच जीतती हैं तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी...निशा ने क्वार्टर फाइनल में आसान जीत दर्ज की थी...
Olympics Day 10 Live, Wrestling: निशा का क्वार्टर फाइनल मैच शुरू हुआ...
निशा दहिया का महिला फ्रीस्टाइल 68 किग्रा क्वार्टर फाइनल मैच दक्षिण कोरिया की सोल गम पाक के खिलाफ शुरू हो गया है...
Lakshya Sen vs Zii Jia Lee Badminton Bronze Medal Match LIVE Updates: लक्ष्य सेन हारे
लक्ष्य सेन को भी हार मिली है...लक्ष्य सेन को मलेशियाई खिलाड़ी ली ज़ी जिया के खिलाफ 2-1(13-21, 21-16, 21-11) से हार का सामना करना पड़ा है...लक्ष्य सेन ब्रॉन्ज मैडल से चूक गए हैं...लक्ष्य के पास भारत को चौथा मेडल दिलाने का अहम मौका था और उन्होंने पहले गेम में जीत हासिल करके अच्छी शुरुआत की...लेकिन उसके बाद वो पिछड़ गए...
Olympics Day 10 Live, Wrestling: निशा ने जीता मैच
भारतीय पहलवान निशा ने पेरिस ओलंपिक के महिला 68 किग्रा कुश्ती मुकाबले के अंतिम 16 के मैच में यूक्रेन की तेतियाना सोवा को 6-4 हराया... निशा ने दूसरे राउंड में अच्छी वापसी की है...पहले राउंड में पिछड़ने के बाद उन्होंने दूसरे राउंड में पांच अंक जुटाए हैं...निशा को अंकों के आधार पर जीत मिली है...
Olympics Day 10 Live, Wrestling: निशा एक्शन में
भारतीय पहलवान निशा दहिया का सामना ओलंपिक 2024 में महिला फ्रीस्टाइल 68 किग्रा राउंड ऑफ़ 16 में यूक्रेन की तेतियाना सोवा से हो रहा है...निशा ने पहले राउंड के बाद मैच में 1-4 से पीछे है...
Skeet Mixed Team Bronze Medal Match Results Live: एक शॉट से मेडल से चूकीं अनंतजीत-महेश्वरी की जोड़ी
एक शॉट से मेडल से चूकीं अनंतजीत-महेश्वरी की जोड़ी...चीन ने स्कीट मिक्स्ड शूटिंग का ब्रॉन्ज किया अपने नाम किया...चीन का छह राउंड के बाद कुल स्कोर 44 का रहा...जबकि भारत का छह राउंड के बाद कुल स्कोर 43 का रहा...चीन के शूटर्स ने आखिरी के तीन राउंड में कोई शॉट मिस नहीं किया...जबकि भारत के लिए महेश्वरी ने एक शॉट मिस किया...महेश्वरी ने पूरी सीरीज में तीन शॉट मिस किए...जबकि अनंतजीत सिंह ने सिर्फ दो शॉट मिस किए...बता दें, दो राउंड के बाद भारत के पास बढ़त थी...लेकिन टीम इंडिया ने उसे गंवा दिया...अब नजरें लक्ष्य सेन पर होंगी...
Lakshya Sen vs Zii Jia Lee Badminton Bronze Medal Match LIVE Updates: लक्ष्य हारे दूसरे गेम
लक्ष्य सेन को दूसरे गेम में हार का सामना करना पड़ा है...लक्ष्य सेन को दूसरे गेम में 16-21 से हार मिली है...लक्ष्य सेन को ब्रॉन्ज मेडल के लिए तीसरे सेट में जीत दर्ज करनी होगी...अगर टीम इंडिया को मेडल चाहिए तो लक्ष्य को आखिरी सेट जीतना होगा...लक्ष्य सेन ने दूसरे गेम में शानदार बढ़त बनाई थी...लेकिन उसके बाद वो पिछड़ते गए और दूसरा गेम गंवा दिया...दूसरे गेम 26 मिनट का चला है...
Skeet Mixed Team Bronze Medal Match Results Live:
पांच सीरीज के बाद भारतीय टीम अभी 36-35 से पीछे चल रही है...भारत को यहां से जीतने के लिए कोई गलती नहीं करनी होगी और उम्मीद करनी होगी कि चीन की टीम कम से कम दो शॉट मिस करे...
Skeet Mixed Team Bronze Medal Match Results Live: भारतीय टीम पिछड़ी
भारतीय टीम 26-20 से आगे है...भारत के लिए अभी तक महेश्वरी ने 16 शॉट लिए हैं और उन्होंने केवल तीन शॉट मिस किए हैं...जबकि अनंतजीत सिंह ने 16 शॉट में से दो शॉट मिस किए हैं...जबकि चीन के लिए ल्यू जियानलिन ने एक भी शॉट मिस नहीं किया है, जबकि जियांग यितिंग ने चार शॉट मिस किए हैं...चार राउंड के बाद भारत चीन ने 28-27 से पीछे चल रहा है...
Skeet Mixed Team Bronze Medal Match Results Live:
भारतीय निशानेबाज अनंत जीत सिंह नरुका और माहेश्वरी चौहान स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक के लिए चीन की जियांग यितिंग और ल्यू जियानलिन के खिलाफ खेल रहे हैं...चीन के लिए जियांग यितिंग ने अभी तक चार शॉट मिस किस किए हैं...जबकि ल्यू जियानलिन ने भी एक शॉट मिस नहीं किया है...जबकि भारत के लिए महेश्वरी चौहान ने एक शॉट मिस किया है, जबकि अनंतजीत ने दो शॉट मिस किए हैं...
Lakshya Sen vs Zii Jia Lee Badminton Bronze Medal Match LIVE Updates: दूसरे गेम में लक्ष्य के पास बढ़त
लक्ष्य सेन ने दूसरे गेम में भी अच्छी बढ़त बनाई है...लक्ष्य सेन ने दूसरे गेम में 8-4 की बढ़त बनाई हुई है...लक्ष्य दूसरा गेम जीतने के काफी करीब है...लक्ष्य की नजरें भारत को चौथा ब्रॉन्ज दिलाने पर है...अभी तक भारत ने तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं...और तीनों ही शूटिंग टीम ने दिलाए हैं...भारत के लिए बैडमिंटन में लक्ष्य आखिरी उम्मीद हैं...
Lakshya vs B.J. Badminton Men's Singles LIVE: लक्ष्य सेन के नाम रहा पहला गेम
Lakshya Sen vs Zii Jia Lee Badminton Bronze Medal Match LIVE Updates: पेरिस ओलंपिक में मेंस सिंग्लस में ब्रॉन्ज मेडल मैच में लक्ष्य सेन ने अच्छी शुरुआत की है. लक्ष्य सेने ने मलेशिया के ली ज़ी जिया के खिलाफ पहले गेम 21-13 से अपने नाम किया है...20 मिनट तक चले इस गेम में लक्ष्य सेन ने कुछ शानदार स्मैश दिखाएं हैं...लक्ष्य अगल अगला गेम जीत जाते हैं तो भारत का ब्रॉन्ज मेडल पक्का हो जाएगा...
Paris Olympics 2024, Skeet Shooting: अनंतजीत-महेश्वरी ने रचा इतिहास
अनंतजीत सिंह नरुका और महेश्वरी चौहान की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है...यह जोड़ी स्कीट मिक्स्ड टीम स्पर्धा में क्वालिफिकेशन राउंड में चौथे स्थान पर रही है...अब यह जोड़ी ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेगी...बता दें, शॉट गन मिक्स्ड इवेंट में पहली बार भारतीय जोड़ी मेडल राउंड में पहुंची है...पेरिस ओलंपिक स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा के कांस्य पदक के मुकाबले के लिये क्वालीफाई करने के लिए भारतीय जोड़ी ने क्वालीफिकेशन में 146 स्कोर किया...अब कांस्य पदक के लिये उनका मुकाबला चीन से होगा... भारतीय जोड़ी क्वालीफिकेशन के पहले चरण के बाद 49 अंक लेकर संयुक्त दूसरे स्थान पर थी... पहले दौर में नरूका ने 25 में से 25 और महेश्वरी ने 24 अंक बनाए... दूसरे दौर में महेश्वरी ने 25 अंक बनाए लेकिन नरूका दूसरी और पांचवीं सीरिज में चूककर 23 अंक ही बना सके...तीसरे दौर में महेश्वरी ने 25 और नरूका ने 24 अंक बनाए...
Olympics Day 10 Live, Table Tennis, भारत ने रचा इतिहास!
भारत ने ओलंपिक में टेबल टेनिस महिला टीम स्पर्धा में इतिहास रच दिया है. वे खेलों के इतिहास में पहली बार इस स्पर्धा के अंतिम 8 में पहुंच गए हैं. मनिका बत्रा ने भारत के लिए निर्णायक मैच जीता.
Paris Olympics 2024 Day 10, Live Updates: श्रीजा अकुला ने दूसरा गेम 4-11 से गंवा दिया
मैच में यह पहला मौका है जब भारत ने कोई गेम हारा है, श्रीजा अकुला ने एलिज़ाबेटा समारा के खिलाफ अपना दूसरा गेम 4-11 से गंवा दिया.
Paris Olympics 2024 Day 10, Live Updates:
श्रीजा अकुला ने पहला गेम 11-8 से जीता. भारत क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की कगार पर है. अगर श्रीजा अकुला रोमानिया की एलिजाबेटा समारा के खिलाफ यह सिंगल्स मैच जीत जाती हैं, तो भारत अंतिम 8 में पहुंच जाएगा. भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम के लिए यह शानदार शुरुआत साबित हो रही है.
Olympics Day 10 Live, Table Tennis, टेबल टेनिस: मनिका ने दूसरा गेम जीता!
मनिका बत्रा ने दूसरा गेम भी जीत लिया है और वह इस मैच को जीतने से सिर्फ़ एक गेम दूर हैं. बर्नडेट ने दूसरे गेम में वापसी करने की कोशिश की लेकिन मनिका ने इसे 11-7 से अपने नाम कर लिया है.
Olympics Day 10 Live, Table Tennis, टेबल टेनिस: मनिका ने पहला गेम जीता!
मनिका बत्रा शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं. वह गेम में पीछे चल रही थीं, लेकिन आखिरकार उन्होंने 11-5 के अंतर से गेम जीत लिया है.
Olympics Day 10 Live, Table Tennis: रोमानिया के खिलाफ भारत 1-0 से आगै
महिला टीम इवेंट में भारत रोमानिया के खिलाफ 1-0 से आगे है.. डबल्स मुकाबले में श्रीजा अकुला और अर्चना कामत ने अदीना/एलिजाबेटा को 3-0 से हराया.
Olympics Day 10 Live, Table Tennis: टेबल टेनिस: श्रीजा/अर्चना की जीत!
श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ ने रोमानिया के खिलाफ भारत के लिए पहला मैच जीत लिया है. .भारतीय टीम को 11-9, 12-10, 11-7 से जीत मिली है. मनिका बत्रा अब रोमानिया की बर्नडेट स्ज़ोक्स के खिलाफ एकल मैच में खेलेंगी. महिला राउंड ऑफ़ 16 प्रतियोगिता में क्वार्टर फ़ाइनल में आगे बढ़ने के लिए एक टीम को पांच में से तीन मैच जीतने होंगे.
Olympics Day 10 Live, Table Tennis: टेबल टेनिस: श्रीजा/अर्चना क्वार्टर फाइनल के
श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के करीब हैं. तीसरे गेम में 6-5 से भारतीय जोड़ी आगे है.
Paris Olympics 2024 Day 10, Live Updates- शूटिंग में अनंत-महेश्वरी एक्शन में
स्कीट मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन में महेश्वरी चौहान और अनंत सिंह नरुका ने पहले राउंड में 50 में 49 अंक बनाए थे. भारत फिलहाल संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है. 2 राउंड और बाकी है.
Paris Olympics 2024 Day 10, Live Updates: टेबल टेनिस: श्रीजा/अर्चना ने दूसरा गेम जीता
श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ की जोड़ी ने शानदार वापसी की. उन्होंने दूसरा गेम 12-10 से जीत लिया. भारतीय जोड़ी पीछे चल रही थी, लेकिन शानदार अंदाज में वापसी करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के करीब पहुंच गई हैं.
Paris Olympics 2024 Day 10, Live Updates: दूसरे गेम में भारत 3-4 से पीछे
दूसरे गेम में भारत 3-2 से आगे है... श्रीजा ने बेहतरीन सर्विस रिटर्न किया, लेकिन अर्चना ने उसे बाहर भेज दिया.... दूसरे गेम में भारत 3-4 से पीछे है.
Paris Olympics 2024 Day 10, Live Updates: भारत ने पहला गेम 11-9 से जीत लिया
श्रीजा ने सर्विस की... अर्चना ने कमाल का टॉप स्पिन फोरहैंड लगाया और भारत ने पहला गेम 11-9 से जीत लिया.
Paris Olympics 2024 Day 10, Live Updates:
श्रीजा ने फोरहैंड वाइड मारा, भारत को 5-2 से आगे... भारत ने शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है... और इसे बरकरार रखना चाहेंगे
Paris Olympics 2024 Day 10, Live Updates:
प्री-क्वार्टर फाइनल में रोमानिया की एडलना, समारा से भिड़ेगी अर्चना-श्रीजा की जोड़ी
Paris Olympics 2024 Day 10, Live Updates: टेबल टेनिस का हो रहा है आगाज
टेबल टेनिस का आगाज हो रहा है, मनिका और श्रीजा दोपहर 1:30 बजे एक्शन में होंगी... भारत महिला प्री-क्वार्टर फाइनल में रोमानिया से भिड़ेगा
Paris Olympics 2024 Day 10, Live Updates:
प्रत्येक शूटर के लिए 25 शॉट... माहेश्वरी और अनंत ने पहले तीन शॉट बेहतरीन तरीके से लगाए... 22 शॉट बचे हैं... भारत अभी राउंड 1 में 11वें स्थान पर है.
Paris Olympics 2024 Day 10, Live Updates: भारत के महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह ले रहे है भाग
स्कीट में मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन वर्तमान में शॉटगन रेंज, चेटौरॉक्स में चल रहा है. भारत के महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरुका इस स्पर्धा में भाग ले रहे हैं. शीर्ष दो स्थानों पर रहने वाली टीमें स्वर्ण पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी, जबकि 4 टीमों में से तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें कांस्य पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी.
Paris Olympics 2024 Day 10, Live Updates:
भारत की माहेश्वरी और अनंत मिश्रित टीम स्कीट क्वालीफिकेशन के लिए मैदान में हैं
Paris Olympics 2024 Day 10, Live Updates: कुश्ती दल अपने अभियान की करेगा शुरुआत
पेरिस ओलंपिक का 10वां दिन भारत के लिए भी खास रहेगा क्योंकि इस दिन उनका कुश्ती दल अपने अभियान की शुरुआत करेगा. भारत की ओर से निशा दहिया महिलाओं की 68 किग्रा फ्रीस्टाइल में हिस्सा लेंगी, उनका मुकाबला यूक्रेन की सोवा रिज़्को से होगा,
Paris Olympics 2024 Day 10, Live Updates: ब्रॉन्ज़ पर लक्ष्य की नज़र
पेरिस ओलंपिक में रविवार का दिन भारत के लिए मिलाजुला रहा. एक तरफ बॉक्सिंग में भारत की पदक की उम्मीद लवलीना बोरगोहेन अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार गईं, तो दूसरी ओर लक्ष्य सेन भी बैडमिंटन में अपना सेमीफाइनल मैच हार गए. अच्छी बात यह है कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. लक्ष्य सेन आज कांस्य पदक मैच खेलेंगे. आज 5 अगस्त को पेरिस ओलंपिक में भारत के खिलाड़ी निम्नलिखित स्पर्धाओं में भाग लेंगे.