नीरज जल्द होंगे इस महंगी कार के मालिक, महेंद्रा ग्रुप देगा गिफ्ट, 15 को होगी लॉन्च, जानें कितनी हो सकती है कीमत

Olympics 2020: नीरज चोपड़ा महेंद्र ग्रुप की लॉन्च होने जा रही XUV700 में घूमते दिखायी पड़ेंगे. ग्रुप के निदेशक आनंद महेंद्र ने अपनी आदतनुसार स्वर्ण पदक विजेता को यह गाड़ी बतौर तोहफे में देने का ऐलान किया है. कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया की धरती पर मात देने वाली टीम इंडिया के पांच युवाओं भी ग्रुप ने गाड़ी दी थी. लेकिन ग्रुप का नया वाहन XUV700 15 अगस्त को बाजार में पहली बार आएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Olympics 2020: अब नीरज चोपड़ा महंगी कार में घूमते दिखाई पड़ेंगे
नयी दिल्ली:

Olympics 2020: तोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics 2020) में भारत को ट्रैक एंड फील्ड में इतिहास का पहला स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की जिंदगी पदक जीतने के बाद पूरी तरह 360 डिग्री कोम पर बदलती दिखायी पड़ रही है. ऐतिहासिक सफलता ने नीरज को एकदम सुपरस्टार सरीखा बना दिया है. यह एथलीट एकदम से मीडिया की सुर्खियां बन गया है. एक दिन के भीतर ही अलग-अलग समूहों/संस्थाओं की तरफ से नीरज के लिए तकरीबन 15 करोड़ रुपये नकद इनाम का ऐलान हो चुका है. और वास्तव में यह सिलसिला साल भर चलते रहने की उम्मीद है. वहीं, पानीपत के खांद्रा गांव में मोटराइसिकल पर घूमने वाले नीरज अब महेंद्र ग्रुप के उस चौपहिया वाहन पर घूमते दिखायी पड़ेंगे, जो स्वतंत्रता दिवस पर लॉन्च होने जा रही है. 

डांस के शौकीन भी हैं नीरज चोपड़ा, स्वर्ण पदक के विजेता ठुमके देख आप गदगद हो जाएंगे, Video

फिलहाल है हॉर्ले डेविडसन

नीरज चोपड़ा सेना में सूबेदार के पद पर हैं. और पदक जीतने से पहले तक वह महंगा वाहन वहन नहीं कर सकते थे. नीरज के पास फिलहाल बजाज पल्सर और वह हार्ले डेविडसन 1200 रोडेस्टर  बाइक है, जो उन्होंने साल 2019 में एशियाई खेलों में पदक जीतने के बाद खरीदी थी. इस  बाइक की कीमत करीब 11  लाख रुपये है. यह बात बताती है कि इस स्वर्ण पदक विजेता को तुलनात्मक रूप से बाइक का जुनून ज्यादा है.

Advertisement

बहराहल, अब नीरज चोपड़ा महेंद्र ग्रुप की लॉन्च होने जा रही XUV700 में घूमते दिखायी पड़ेंगे. ग्रुप के निदेशक आनंद महेंद्र ने अपनी आदतनुसार स्वर्ण पदक विजेता को यह गाड़ी बतौर तोहफे में देने का ऐलान किया है. जब ट्वीटर पर एक यूजर ने आनंद महेंद्र से नीरज को यह गाड़ी तोहेफ में देने की बात कही, तो उन्होंने जवाब में कहा कि निश्चित तौर पर स्वर्ण पदक विजेता को गाड़ी भेंट करना उनके लिए निजी रूप से सौभाग्य और सम्मानकी बात होगी. कुछ दिन पहले भी ऑस्ट्रेलिया की धरती पर मात देने वाली टीम इंडिया के पांच युवा क्रिकेटरों को भी आनंद महेंद्रा ने ने गाड़ियां भेट की थीं. लेकिन ग्रुप का नया वाहन XUV700 15 अगस्त को बाजार में पहली बार आएगा.

Advertisement

 लवलीना ने किया खुलासा, पदक जीतने के लिए क्या-क्या कुर्बानियां देनी पड़ीं

यह है गाड़ी खासियत
चलिए आपको इस गाड़ी की खासियत के बारे में बताते हैं. बता दें कि यह गाड़ी पूर्ण रूप से एक लोडेड प्रोडेक्ट होगी. गाड़ी में मर्सीडिज से प्रेरणा लेकर डबल स्क्रीन लगायी गयी है. इसमें ड्राइविर का डिजिटल डिस्पले भी होगा, तो इनफोटेनमेंट सिस्टम भी गाड़ी में लगा है. गाड़ी में इलेक्ट्रॉनिक एयर-कंडीशनिंग सिस्टम भी है. यह गाड़ी को दो वैकल्पि इंजन में लाया जा रहा है. एक इंजन 2 ली का टर्बो पेट्रो है, जबकि दूसरा टर्बो 2.2 डीजल इंजन है.

Advertisement
Advertisement

सुरक्षा
सुरक्षा को लेकर गाड़ी पर खासा ध्यान दिया गया है. ग्रुप ने सुनिश्चित करने की कोशिश ही है कि सुरक्षा को लेकर इसे उच्च रेटिंग मिले. ग्रुप उम्मीद कर रहा है कि गाड़ी को 5 स्टार जीएसीएपी सेफ्टी रेटिंग मिल जाएगी. अगर यह न मिली, तो 4 स्टार रेटिंग तो जरूर मिलेगी.  और गाडी की कीमत 13 से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है. और कीमत के हिसाब से यह गाड़ी अलग-अलग श्रेणी में मिलेगी. अब देखने की बात यह होगी ग्रुप कैटेगिरी के हिसाब से नीरज चोपड़ा को कितनी  कीमत वाली गाड़ी तोहफे में देता है. 

VIDEO: बॉक्सर लवलीना ने भारत को ओलिंपिक में कांस्य पदक दिलाया.​

Featured Video Of The Day
Hush Money Case में सजा पर बोले Donald Trump- मैं निर्दोष, Los Angeles Fire में 10 की मौत
Topics mentioned in this article