ओलंपिक और विश्व कप पदक विजेता भारतीय टीम (Indian Hockey Team) का हिस्सा रहे हॉकी खिलाड़ी वरिंदर सिंह (Varinder Singh) का मंगलवार सुबह जालंधर में निधन हो गया. साल 1970 के दशक में भारत की कई यादगार जीत का हिस्सा रहे वरिंदर 75 साल के थे. वरिंदर 1975 में कुआलालंपुर में पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप (Hockey World Cup) में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. यह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत का अब तक का एकमात्र स्वर्ण पदक है. भारत ने तब फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से हराया था.
वरिंदर 1972 म्यूनिख ओलंपिक में कांस्य पदक और एम्सटर्डम में 1973 वर्ल्ड कप में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे.
वरिंदर की मौजूदगी वाली टीम ने 1974 और 1978 एशियाई खेलों में भी रजत पदक जीता. वह 1975 मॉन्ट्रियल ओलंपिक में भी भारतीय टीम में शामिल थे.
* कोविड पॉजिटिव होने के दो दिन बाद Rohit Sharma का ये पोस्ट हुआ वायरल, क्या ठीक हो गए भारतीय कप्तान!
वरिंदर को 2007 में प्रतिष्ठित ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से भी नवाजा गया था.
हॉकी इंडिया ने वरिंदर के निधन पर शोक जताया है.
हॉकी इंडिया ने विज्ञप्ति में कहा, "वरिंदर सिंह की उपलब्धि को दुनिया भर का हॉकी समुदाय याद रखेगा."
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe