चैंपियन नीरज चोपड़ा लॉरियस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए नामिनेट, नामांकन पाने वाले केवल तीसरे भारतीय

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत को  एथलीट में गोल्ड मेडल दिलाने वाले चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को अब लॉरियस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर पुरस्कार (Laureus World Breakthrough of the Year award) के लिए नामिनेट किया गया है

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
नीरज चोपड़ा लॉरियस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए नामिनेट

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत को  एथलीट में गोल्ड मेडल दिलाने वाले चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को अब लॉरियस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर पुरस्कार (Laureus World Breakthrough of the Year award) के लिए नामिनेट किया गया है. उन्हें  टेनिस स्टार डेनियल मेदवेदेव और एम्मा रादुकानू के साथ शॉर्टलिस्ट किया गया है. 23 वर्षीय चोपड़ा, जो व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले केवल दूसरे भारतीय बने और ट्रैक और फील्ड में पहली बार, अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ टोक्यो में गोल्ड जीता था. 

दुनिया के 1,300 से अधिक खेल पत्रकारों और प्रसारकों के एक पैनल ने इस साल के लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स के लिए 7 श्रेणियों में से प्रत्येक में नामांकित व्यक्तियों का चयन किया है. विजेताओं का खुलासा अप्रैल में, लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स एकेडमी, दुनिया की अंतिम खेल जूरी द्वारा वोट देने के बाद किया जाएगा, जो अब तक के सबसे महान खेल दिग्गजों में से 71 से बना है.

AUS Open Final: राफेल नडाल बने चैंपियन, मेदवेदेव को हराकर 21वां ग्रैंड स्लैम जीता

नीरज चोपड़ा नॉमिनेट पाने वाले  केवल तीसरे भारतीय
बता दें कि नीरज चोपड़ा इस महान पुरस्कार के लिए नॉमिनेट होने वाले केवल तीसरे भारतीय हैं. उनसे पहले तेंदुलकर को इस सम्मान के लिए नामित किया गया था, वहीं साल 2009 में महिला पहलवान विनेश फोगाट को भी इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया जा चुके है. बता दें कि भारतीय खेल प्राधिकरण  ने ट्विटर पर भी नीरज चोपड़ा की तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. 

Padma Awards : नीरज चोपड़ा को पद्मश्री, देवेंद्र झांझरिया को पद्म भूषण, देखिए पूरी सूची

नीरज चोपड़ा ने भी ट्वीट कर नामांकन पाने के बाद रिएक्ट किया है. ट्वीट करते हुए नीरज ने लिखा, 'लॉरियस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए कुछ असाधारण एथलीटों के साथ नामांकित होना एक विशेष अनुभूति है.'

बता दें कि लॉरियस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर पुरस्कार एक ऐसा सम्मान है जो साल में एक बार दिया जाता है. इस अवार्ड में उन खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने अपने परफॉर्मेंस से देश का नाम रौशन किया है.  इस अवार्ड की शुरूआत साल 1999 में लॉरियस स्पोर्ट फॉर गुड फाउंडेशन के संस्थापक डेमलर और रिकेमॉन्ट ने की थी. 

Advertisement

दो दशक के लंबे करियर के बाद सानिया का टेनिस से अलविदा.

Featured Video Of The Day
Delhi के Sadar Bazar में Drugs के काले कारोबार का पर्दाफाश, काम आई पुलिस की ये रणनीति | Delhi News
Topics mentioned in this article