पिछले साल ओलिंपिक्स खेलों के इतिहास में व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने वापसी करने के बाद अपनी दूसरी ही प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक (Neeraj Chopra wins Gold again) जीत लिया है. नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में चल रहे कुओर्टेन गेम्स (Kuortane Games) में इस सीजन में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ दूरी निकालने वाले एंडरसन पीटर्स को मात देते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. चंद दिन पहले ही नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीतकर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में बहुत ही शानदार वापसी की थी. और अब स्वर्ण पदक कब्जाकर नीरज ने एक और प्रमाण दे दे दिया है कि वह अगले ओलिंपिक खेलों के लिहाज से एकदम सही ट्रैक पर हैं. बता दें कि त्रिनिदाद एवं टोबैगो के 2012 के ओलंपिक चैंपियन केशोर्न वालकॉट 86.64 मीटर के दूसरे स्थान पर रहे जबकि पीटर्स 84.75 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
इस सीजन 90 मी. का टारगेट लेकर चल रहे नीरज चोपड़ा गुजरे मंगलवार को फिनलैंड में ही पावो नुरमी गेम्स में 90 मी. की दूरी से सिर्फ 70 सेमी. ही पीछे रह गए थे. लेकिन इन दोनों ही शुरुआती प्रतियोगिताओं में अपने प्रदर्शन से इस भारतीय खिलाड़ी ने साबित कर दिया कि यह दूरी उनकी पहुंच से अब ज्यादा दूर नहीं है.
बहरहाल, कोएर्टेन गेम्स की बात करें, तो शनिवार का दिन मौसम के लिहाज से फिनलैंड में अच्छा नहीं था, ट्रैक पर फिसलन भी खासी थी, लेकिन इन हालात के बावजूद नीरज चोपड़ा ने सर्वश्रेष्ठ दूरी (86.69) की दूरी निकालते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया. मौसम के कारण बहुत ही मुश्किल हालात में नीराज ने दिमाग से और सुरक्षित खेल खेला. चौथे राउंड के बाद दीपक नजदीकी प्रतिद्वंद्वी त्रिनिडाड एंड टोबैगो वॉलकट से सिर्फ पांच सेमी. की दूरी से आगे थे.
खास बात यह रही कि इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकालने वाले एंडरसन पीटर्स की भी हालात के आगे नहीं चली. चौथे राउंड के बाद सीजन की सर्वश्रेष्ठ दूरी निकालने वाले जर्मनी के एंडरसन पीटरनस 84.75 मी. की दूरी के साथ तीसरे नंबर पर थे. उनका यह प्रदर्शन बहुत ही चौंकाने वाला रहा क्योंकि पीटरसन इस सीजन में 93.07 मी. की दूरी निकाल चुके हैं. बहरहाल, नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीतकर फिर से बता दिया कि इतिहास की दूरी नहीं, बल्कि जविलन थ्रो में दिन विशेष का प्रदर्शन मायने रखता है.
यह भी पढ़ें:
* 'IND vs SA: दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर ने बताया दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी का X फैक्टर
* 'IND vs SA: अब दिग्गज गावस्कर ने उठाया ऋषभ पंत को लेकर सवाल, सनी बोले कि ये संकेत....
हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें