नोवाक जोकोविच की फ्रेंच ओपन में एंट्री खतरे में, फ्रांस ने नया वैक्सीन पास कानून पारित किया

नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए हैं. अब उनके ऊपर फ्रेंच ओपन से भी बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नोवाक जोकोविच की फ्रेंच ओपन में एंट्री खतरे में

नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए हैं. अब उनके ऊपर फ्रेंच ओपन से भी बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. दरअसल कोरोना वैक्सीन न लगवाने के कारण ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने उनका वीजा रद्द कर उन्हें वापस उनके देश भेज दिया. ऑस्ट्रेलिया ओपन में यह नियम बनाया गया है कि इस टूर्नामेंट में वही खिलाड़़ी और स्टाफ शामिल होंगे जिन्होंने कोरोना का टीका लगाया है और किसी भी विशेष को इसकी छूट नहीं दी जाएगा. ऐसे में जोकोविच के वीजा को रद्द करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने उन्हें देश से बाहर भेज दिया. अब जब जोकोविच ऑस्ट्रेलिया ओपन से बाहर हो गए हैं तो उनके ऊपर फ्रेंच ओपन (French Open) से भी बाहर होने का खतरा है.

नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलिया से निर्वासन से बचने के लिए कानूनी लड़ाई हारे

दरअसल, फ्रांस में भी ऐसी ही वैक्सीन पास नियम को अपनाया गया है. इसका मतलब फ्रेंच ओपन में भी भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी और स्टाफ के लिए भी ऐसे ही नियम लागु होंगे. यानि कोरोना का वैक्सीन लगा चुके खिलाड़ी और स्पोर्ट स्टाफ ही फ्रेंच ओपन में शामिल हो सकेंगे.

बता दें कि फ्रांस के वैक्सीन पास कानून को रविवार को संसद ने मंजूरी दे दी और इसके लिए लोगों को सार्वजनिक स्थानों जैसे रेस्तरां, कैफे, सिनेमा और लंबी दूरी की ट्रेनों में प्रवेश करने के लिए टीकाकरण का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है. मीडिया रिपोर्टों ने सोमवार को उल्लेख किया कि खेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा, प्रत्येक दर्शक या पेशेवर खिलाड़ी को वैक्सीन पास की आवश्यकता होगी.

Advertisement

टेनिस खिलाड़ी नोवोक जोकोविच का वीजा ऑस्‍ट्रेलिया ने रद्द किया, जानिए क्‍या है पूरा विवाद .

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: PM Modi का Adampur Air Base से पाकिस्तान को साफ संदेश | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article