'अब मेरा अगला लक्ष्य..' - 90.23 मीटर थ्रो फेंकने के बाद नीरज चोपड़ा ने कर दिया बड़ा ऐलान

Neeraj Chopra issues fiery warning after epic throw: चोपड़ा ने पहली बार दोहा डायमंड लीग में 2018 में भाग लिया था जब वह 87 . 43 मीटर के थ्रो के साथ चौथे स्थान पर रहे थे. उन्होंने 2023 में यहां 88 . 67 मीटर का थ्रो फेंककर पहला स्थान हासिल किया और 2024 में 88 . 36 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Neeraj Chopra throws 90.23m, becomes 25th athlete to cross 90m barrier in javelin

Neeraj Chopra issues fiery warning after epic throw:  भारत के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)  ने आखिरकार 90 मीटर की बाधा पार करके 90.23 मीटर का थ्रो फेंका लेकिन डायमंड लीग के दोहा चरण में शुक्रवार को जर्मनी के जूलियन वेबर के बाद दूसरे स्थान पर रहे. वेबर ने अपने आखिरी प्रयास में 91 . 06 मीटर का थ्रो फेंका . इससे पहले तक चोपड़ा शीर्ष पर चल रहे थे . वेबर ने भी पहली बार 90 मीटर से अधिक का थ्रो फेंका है और ऐसा करने वाले वह दुनिया के 26वें खिलाड़ी बन गए. दो बार के विश्व चैम्पियन और पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 84 . 65 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे.  चोपड़ा ने बाद में कहा ,‘‘ मैं 90 मीटर की बाधा पार करके बहुत खुश हूं लेकिन यह खट्टा मीठा अनुभव रहा.''

उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे कोच जान जेलेंजी ने कहा कि आज मैं 90 मीटर पार कर सकता हूं.. हवा ने मदद की और मौसम थोड़ा गर्म होने से भी मदद मिली . मैने जूलियन से भी कहा था कि हम 90 मीटर थ्रो कर सकते हैं . मैं उसके लिये बहुत खुश हूं .'' उन्होंने कहा ,‘‘ मेरा मानना है कि आने वाले टूर्नामेंटों में इससे आगे का थ्रो कर सकता हूं . हम कुछ पहलुओं पर काम करेंगे और इस सत्र में फिर 90 मीटर पार करेंगे.

नीरज चोपड़ा ने बनाया अपना अगला लक्ष्य (Neeraj Chopra on his next target)

अब जब 90 मीटर का आंकड़ा पार हो गया है, तो अपने अगले लक्ष्य के बारे में पूछे जाने पर चोपड़ा ने कहा, "मेरा अगला लक्ष्य सिर्फ 90 मीटर की दूरी को बनाए रखना है. मेरा मानना ​​है कि मैं और दूर तक फेंकने के लिए तैयार हूं. यह एक लंबे सत्र की शुरुआत है. मुझे बहुत खुशी है कि जान ज़ेलेज़नी मेरे कोच हैं और हमने साउथ अफ्रीका में बहुत मेहनत की है.. हम अभी भी कुछ पहलुओं पर काम कर रहे हैं. ".

Advertisement

भारत के किशोर जेना 78 . 60 मीटर का थ्रो फेंककर आठवें स्थान पर रहे . चोपड़ा ने 88.44 मीटर से शुरूआत की और दूसरा थ्रो फाउल रहा । दो ओलंपिक पदक जीत चुके 27 वर्ष के चोपड़ा ने तीसरे प्रयास में 90 . 23 मीटर का थ्रो फेंका.  इसके बाद उन्होंने 80 . 56 मीटर , फाउल और 88.20 मीटर के थ्रो फेंके . 

Advertisement

उनके मौजूदा कोच चेक गणराज्य के जान जेलेंजी 90 मीटर से अधिक का थ्रो फेंकने वाले भालाफेंक खिलाड़ियों में शीर्ष पर हैं. टोक्यो ओलंपिक चैम्पियन चोपड़ा 90 मीटर पार करने वाले दुनिया के 25वें और एशिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए . ओलंपिक चैम्पियन पाकिस्तान के अरशद नदीम (92 . 97) और चीनी ताइपै के चाओ सुन चेंग (91 . 36) ही एशिया के दो अन्य खिलाड़ी हैं जो 90 मीटर से अधिक का थ्रो फेंक चुके हैं .

Advertisement

चोपड़ा ने पहली बार दोहा डायमंड लीग में 2018 में भाग लिया था जब वह 87 . 43 मीटर के थ्रो के साथ चौथे स्थान पर रहे थे. उन्होंने 2023 में यहां 88 . 67 मीटर का थ्रो फेंककर पहला स्थान हासिल किया और 2024 में 88 . 36 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. (Neeraj Chopra Breaks Silence After Finishing 2nd Despite 90.23m Throw In Doha Diamond League)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Audi RS Q8 का Review, MG Windsor EV का बैटरी रेंज टेस्ट और Kia Carens Clavis का रिव्यु | NDTV Auto
Topics mentioned in this article