"इस खेल को बैन करो..निशांत को लूटा गया", क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद फैन्स का माथा ठनका, जजों के फैसले पर मचा बवाल

social media after Nishant Dev loses Olympics QF, निशांत ने बाउट के दौरान काफी अच्छा परफॉर्मेंस किया था. पहले राउंड में निशांत ने बढ़त भी बनाई थी लेकिन इसके बाद निशांत मैक्सिको के मार्को वेरडे से पिछड़ते हुए नजर आए थे

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Nishant Dev in Paris Olympics 2024:

Nishant Dev in Paris Olympics 2024: पहले दो बाउट में बढत बनाने के बावजूद भारतीय मुक्केबाज निशांत देव पेरिस ओलंपिक में पुरूषों के 71 किलोवर्ग के क्वार्टर फाइनल में मैक्सिको के मार्को वेरडे से हारकर बाहर हो गए . वेल्टरवेट के इस मुकाबले में विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता निशांत ने अच्छी शुरूआत की लेकिन बंटे हुए फैसले के आधार पर उन्हें 1 . 4 से पराजय का सामना करना पड़ा . उन्हें पदक पक्का करने के लिये यह मुकाबला जीतना था . अब पेरिस ओलंपिक में मुक्केबाजी में भारत की चुनौती टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन के रूप में ही बची है जो महिलाओं के 75 किलो वर्ग में चीन की लि कियान से रविवार को खेलेंगी.

बता दें कि निशांत देव के हारने पर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. फैन्स का मानना है कि इस बाउट के जो जज थे उन्होंने यहां पक्षपात किया है. सोशल मीडिया पर फैन्स काफी भड़के हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

बीजिंग 2008 ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतने वाले भारतीय बॉक्सर विजेन्द्र सिंह  भी काफी आहत दिखे, विजेन्द्र सिंह  ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर कर रिएक्ट किया. विजेन्द्र ने लिखा, "इस खेल को बैन करो..निशांत को लूटा गया", ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद फैन्स का माथा ठनका, जजों के फैसले पर मचा बवाल 

दरअसल, निशांत ने बाउट के दौरान काफी अच्छा परफॉर्मेंस किया था. पहले राउंड में निशांत ने बढ़त भी बनाई थी लेकिन इसके बाद निशांत मैक्सिको के मार्को वेरडे से पिछड़ते हुए नजर आए थे. लेकिन आखिरी राउंड तक निशांत ने अपने परफॉर्मेंस से उम्मीद जगाई थी. लेकिन आखिरी में जजों ने फैसला उनका खिलाफ सुनाया जिसको लेकर सोशल मीडिया पर कई फैन्स और कई पूर्व दिग्गज जजों के फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं. 

वहीं, जब बाउट खत्म हुआ तो निशांत और उनके कोच ने मीडिया से भी इस बार ेमें बात नहीं की. लेकिन जजों के फैसले से निशांत काफी आहत थे. 

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ़ | Breaking News
Topics mentioned in this article