Neeraj Chopra NDTV Exclusive: हरियाणा से कर्नाटक क्यों शिफ्ट हुआ 'Neeraj Chopra Classic' टूर्नामेंट, जैवलिन स्टार ने बताया

Neeraj Chopra Exclusive Interview: 5 जुलाई, 2025 को बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में होगा इस कार्यक्रम का आयोजन.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Neeraj Chopra Interview on NDTV
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नीरज चोपड़ा क्लासिक प्रतियोगिता 5 जुलाई 2025 को श्री कांतीरावा स्टेडियम में शुरू हो रही है.
  • नीरज चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि इतने कम समय में इतनी सफलता मिलेगी.
  • कर्नाटक सरकार और अन्य स्पांसरों का आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
  • प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बेंगलुरु का चयन मौसम और सुविधाओं को ध्यान में रखकर किया गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Neeraj Chopra Classic 2025: श्री कांतीरावा आउटडोर स्टेडियम में शनिवार (05 जुलाई 2025) से नीरज चोपड़ा क्लासिक प्रतियोगिता का आगाज हो रहा है. अहम मुकाबले से पूर्व देश के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने NDTV के साथ हुई चर्चा के दौरान कुछ दिलचस्प सवालों का जवाब दिया है. उनका कहना है, 'जैसे उम्मीद जग रही है. उसकी मुझे बहुत खुश है. हमने उम्मीद नहीं किया था कि इतने कम समय में इतना सब कुछ कर पाएंगे. काफी सारे स्पांसर ने हमारी मदद की है. कर्नाटक गवर्नमेंट और इंडियन गवर्नमेंट समेत काफी लोगों ने मदद की है. यह इवेंट आयोजित हो रहा है. यही मेरे लिए बहुत अच्छी बात है. जैसा सोचा था, वैसे ऑर्गनाइज हो रहा है. यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि एथलीट को यहां अच्छा लग रहा है. मेरे मन में एक सवाल चल रहा था. उनको कैसा यहां लगेगा. हम यहां उनको कैसा वातावरण दे पाएंगे. मगर वो यहां काफी खुश हैं. कल से प्रतियोगिता शुरू ही हो रही है. जिसे लेकर मैं बहुत खुश हूं.

हमारे रिपोर्टर ने जब उनसे पूछा कि यह प्रतियोगिता तो कहीं और होने वाली थी. तारीख भी दूसरा था. मगर अब जब यह आयोजित हो रहा है और दुनिया भर के बड़े खिलाड़ी यहां आ रहे हैं तो आपको कैसा लग रहा है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'जी बिल्कुल वो प्लान था. मैं खुद हरियाणा से हूं तो वहां भी इस टूर्नामेंट को लेकर लोग काफी उत्साहित थे. मगर वहां लाइट्स को लेकर थोड़ी समस्या थी. इंटरनेशनल लेवल पर ऐसे टूर्नामेंट के लिए रौशनी अच्छी नहीं थी शायद. इसके अलावा भी कुछ समस्याएं चल रही थीं. जिसके बाद हमने यहां आने का निर्णय लिया. क्योंकि मैं बेंगलुरु काफी बार आया हूं. यहां मैं BFC के मैच खेल चुका हूं. यहीं मैंने ट्रेनिंग भी ली है. ऐसे में मौसम और सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए हमने यह निणर्य लिया. यहां से खिलाड़ियों को यात्रा करने में भी आसानी रहेगी.'

नीरज चोपड़ा क्लासिक के भविष्य पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'थॉमस की बात से बहुत सहमत था मैं आज. क्योंकि वह अपना सिस्टम बता रहे थे. कैसे वहां पर चीजें काम करती हैं. इवेंट तो एक अलग चीज है. मगर इसके बाद लोगों के ऊपर ट्रैक एंड फील्ड के बारे में इम्पैक्ट पड़ना चाहिए. आगे वह अपने बच्चों को मौका दें. गवर्मेंट ज्यादा इसमें सहयोग दे. जिससे हम अपने स्पोर्ट्स को ऊपर उठा सकें. अगर हम भविष्य के बारे में सोच रहे हैं तो हमें अभी से बहुत काम करना पड़ेगा. बहुत ज्यादा सपोर्ट की जरूरत है.'

Advertisement

बेंगलुरु शहर की सराहना करते हुए नीरज ने कहा, 'मैंने यहां ट्रेनिंग की है. यहां का मौसम बहुत अच्छा है. यहां पर सपोर्ट अच्छी मिलती है. BFC के मैच में मैं यह देख चुका हूं. बेंगलुरु मुझे पूरा सपोर्ट करता है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'कभी हार नहीं...', बार्सिलोना बनी चैंपियन तो झूम उठे हेड कोच हंसी फ्लिक, जीत के बाद दिया झकझोर देने वाला बयान

Advertisement

Featured Video Of The Day
Gopal Khemka Murder Case: बेऊर जेल से जुड़े खेमका हत्याकांड के तार | Bihar | Patna | Breaking News
Topics mentioned in this article