नीरज चोपड़ा ने की डायमंड लीग में शानदार शुरुआत, पहले चरण में रहे प्रथम स्थान पर

गत विश्व चैंपियन और पिछले साल प्रतियोगिता जीतने वाले एंडरसन पीटरसन तीसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 85.88 मी. की दूरी पर भाला फेंका. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नीरज चोपड़ा ने सीजन की शुरुआत शानदार अंदाज में की है
दोहा:

भारत के ओलिंपिक पदक  विजेता जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दोहा में चल रही डायमंड लीग के प्रारंभिक दौर में शानदार शुरुआत की. 25 साल के चोपड़ा शुक्रवार को अपने खिताब का बचाव करने उतरे और पहले ही दौर में दिखा  दिया कि वह इस साल भी टाइटल जीतने के प्रबल दावेदार हैं. नीरज ने अपने करियर का चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. पिछले साल ही चोपड़ा ने स्विट्जरलैंड में डायमंड लीग का खिताब जीता था. और अब उन्होंने शुक्रवार को करियर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंकते हुए 88.67 मी. की दूरी तय की. 

SPECIAL STORIES:

रवि शास्त्री की भविष्यवाणी, धोनी की CSK नहीं बल्कि इस टीम को बताया IPL 2023 का विजेता

VIDEO: ...और जब विराट ने मां का अनुरोध मानने से मना कर दिया, बचपन के कोच ने बताए कई किस्से

नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में यह दूरी नामी और आखिर तक सबसे अव्वल रहते हुए इस दूरी को बनाए रखा. और इसी के साथ ही कतर स्पोर्ट्स क्लब में दूसरी बार भाग लेने उतरे चोपड़ा ने प्रतिस्पर्धा अपने नाम कर ली. बता दें कि साल 2018 में चोपड़ा ने पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग लिया था. और तब वह चौथे स्थान पर रहे थे.  

वहीं, रजत पदक जीतने वाले चेक गणराज्य के जैकब वादलेक ने भी बेहतर प्रदर्शन किया और वह चोपड़ा के खासे नजदीक पहुंचे. उन्होंने अपने भाले से 88.63 मीटर की दूरी मापी. वह नीरज से चार सेमी. पीछे रह गए. वादलेक ने टोक्यो ओलिंपिक खेलों में भी रजत पदक जीता था. साथ ही, वह पिछले साल 90.88 मी. की दूरी के साथ ही दोहा डायमंड लीग में रजत पदक पर कब्जा जमा चुके हैं. गत विश्व चैंपियन और पिछले साल प्रतियोगिता जीतने वाले एंडरसन पीटरसन तीसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 85.88 मी. की दूरी पर भाला फेंका. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "वह एमएस धोनी की इगो के साथ खेले", पठान ने किया गौती और माही से जुड़ा खुलासा
* गौतम गंभीर के साथ हुई झड़प मामले में विराट कोहली को नहीं भरना होगा जुर्माना ? वजह आई सामने

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी
Topics mentioned in this article