''बात सुनते ही वह रोने लगी.'', चाचा ने बताया क्या है प्लान, हार नहीं मानने वाले हैं महावीर फोगाट

Mahavir Phogat Big Statement: विनेश फोगाट अयोग्य घोषित किए जाने के बाद उनके चाचा ने मीडिया संग हुई खास बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mahavir Phogat

Mahavir Phogat Big Statement: विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 से अयोग्य घोषित कर दिया गया है. जिसके बाद से पूरे देशवासी निराश हैं. विनेश के अयोग्य घोषित किए जाने के बाद उनके चाचा महावीर फोगाट ने भी अपना विचार साझा किया है. ANI न्यूज एजेंसी के साथ हुई बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ''कहने के लिए कुछ बचा ही नहीं है मेरे पास. सारे देश वासियों को गोल्ड मेडल की आस थी. हमारे लिए भी खुशी का दिन था. सुबह उठकर हमने पूरी तैयारी कर रखी थी. यह समाचार मेरे पास आया सुबह 9 से 10 बजे के बीच.''

पत्रकार ने जब सवाल किया कि मुश्किल के इस घड़ी में किसी का फोन आया है तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ''नहीं सर किसी से बात नहीं हुई है. केवल बजरंग का टेलीफोन आया था. उसने बताया पापा ऐसी ऐसी बात हो गई है. संगीता ने टेलीफोन उठाया था. बात सुनते ही वह रोने लगी.'

Advertisement

पत्रकार ने अगला सवाल किया कि क्या उम्मीद लग रही है अब? इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ''देखो क्या पता. मुझे तो नहीं पता. पत्रकार ने अगला सवाल किया कि उनके वजन में 100 ग्राम का फर्क है. क्या यह कुश्ती में जायज है. इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ''जो नियम बनाया गया है उसमें 100 या 50 ग्राम ऊपर निचे होता है तो उसमें लड़ा देते हैं. लेकिन उन्होंने लड़ाया नहीं तो क्या बताऊं.''

Advertisement

पत्रकार का अगल सवाल था फेडरेशन और सरकार से क्या उम्मीद रखते हैं. इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, '' बजरंग से बात करने के बाद विचार करके फैसला लेंगे.'' 

Advertisement

देश वासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ''निराश ना हों. संगीता भी तैयारी कर रही है. मैंने बजरंग को भी बोला है. विनेश को कहूंगा बेटा 4 साल और तैयारी करो.'' यानी कहीं न कहीं महावीर फोगाट हार मानने को अब भी तैयार नहीं हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- ''ओलिंपिक बेईमानी की हद'', आग बबूला हुए देशवासी, विनेश फोगाट को बताया चैंपियन

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Santosh Jagdale के परिवार पर टूटा है दुखों का पहाड़, सरकार से मांग रहे मदद
Topics mentioned in this article