Lionel Messi India Schedule: शाहरूख के साथ मैच से पीएम मोदी के साथ मुलाकात तक, 3 दिन का ऐसा है पूरा शेड्यूल

Lionel Messi India Schedule: लियोनेल मेस्सी के भारत दौरे को अंतिम मंजूरी मिल गई है और उनके तीन दिवसीय दौरे का आगाज 12 दिसंबर को कोलकाता से होगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Lionel Messi: लियोनेल मेस्सी के तीन दिवसीय दौरे का आगाज 12 दिसंबर को कोलकाता से होगा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मेस्सी का दौरा 12 दिसंबर को कोलकाता से शुरू होकर 15 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ खत्म होगा.
  • मेस्सी के साथ रौड्रिगो डि पॉल, लुई सुआरेज, जोर्बी अल्बा और सर्जियो बस्केट्स भी भारत आ सकते हैं.
  • कोलकाता में मेस्सी के लिए विशेष फूड और टी फेस्टिवल आयोजित होगा तथा जीओएटी कन्सर्ट और कप का आयोजन किया जाएगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Lionel Messi India tour gets final seal of approval: अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के भारत दौरे को अंतिम मंजूरी मिल गई है और उनके तीन दिवसीय दौरे का आगाज 12 दिसंबर को कोलकाता से होगा. इस कार्यक्रम के प्रमोटर सताद्रु दत्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. जैसा कि पीटीआई ने पहले बताया था कि मेस्सी के दौरे 'जीओएटी टूर आफ इंडिया 2025' का पहला पड़ाव कोलकाता होगा जिसके बाद वह अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली जायेंगे. यात्रा का समापन 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात के साथ होगा.

यह 2011 के बाद मेस्सी की पहली भारत यात्रा होगी. उस समय वह वेनेजुएला के खिलाफ यहां साल्ट लेक स्टेडियम में फीफा का मैत्री मैच खेलने आये थे. दत्ता ने पीटीआई से कहा,"मुझे पुष्टि मिल गई है और उसके बाद ही मैने इसकी घोषणा (सोशल मीडिया पर) की. मेस्सी 28 अगस्त से एक सितंबर के बीच इसे पोस्ट कर सकते हैं. इसमें आधिकारिक पोस्टर और दौरे की जानकारी होगी."

दत्ता ने इस साल की शुरूआत में मेस्सी के पिता से मुलाकात करके यह प्रस्ताव रखा था. मेस्सी ने अपने आवास पर उनसे मुलाकात करके 45 मिनट तक बात की. दत्ता ने कहा,"मैने उन्हें पूरे कार्यक्रम के बारे में बताया. उन्होंने आने का वादा किया था." मेस्सी के साथ इंटर मियामी के रौड्रिगो डि पॉल , लुई सुआरेज, जोर्बी अल्बा और सर्जियो बस्केट्स भी आ सकते हैं. मेस्सी हर शहर में बच्चों के साथ मास्टरक्लास में भी भाग लेंगे. 

मेस्सी के भारत दौरे का संभावित शेड्यूल

वह 12 दिसंबर को कोलकाता पहुंचेंगे और वहां दो दिन और एक रात रूकेंगे. वह 13 दिसंबर को मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम में भाग लेंगे. उनके लिये विशेष फूड और टी फेस्टिवल होगा जिसमें बंगाली मछली हिलसा, बंगाली मिठाई और असम चाय परोसी जायेगी. इसके बाद ईडन गार्डंस या साल्टलेक स्टेडियम पर जीओएटी कन्सर्ट और जीओएटी कप का आयोजन होगा.

शहर में दुर्गापूजा के दौरान उनका 25 फुट ऊंचा और 20 फुट चौड़ा भित्तिचित्र भी रखा जायेगा जिस पर प्रशंसक अपने संदेश लिख सकेंगे. यह स्टेडियम में मेस्सी को उपहार में दिया जायेगा. वह प्रति टीम सात खिलाड़ियों का सॉफ्ट टच और सॉफ्ट बॉल मैच खेलेंगे जिसमें सौरव गांगुली, लिएंडर पेस, जॉन अब्राहम और बाईचुंग भूटिया भी होंगे. ईडन गार्डंस पर होने वाले इस आयोजन के लिये टिकट की न्यूनतम दर 3500 रूपये होगी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उन्हें वहां सम्मानित कर सकती हैं. 

अडाणी फाउंडेशन के कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

मेस्सी 13 दिसंबर की शाम को अहमदाबाद में अडाणी फाउंडेशन के निजी कार्यक्रम में भाग लेंगे. वह 14 दिसंबर को मुंबई पहुंचेंगे जहां सीसीआई पर शाम 3 . 45 पर 'मीट एंट ग्रीट' कार्यक्रम होगा. इसके बाद वानखेड़े स्टेडियम पर 5.30 से जीओएटी कप और कन्सर्ट होगा.

Advertisement

मुंबई में सीसीआई ब्रेबोर्न पर मुंबई पैडल जीओएटी कप होगा. सूत्रों ने बताया कि शाहरूख खान और लिएंडर पेस पांच से दस मिनट तक मेस्सी के साथ यह मैच खेल सकते हैं. महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मेस्सी और सचिन तेंदुलकर, एम एस धोनी और रोहित शर्मा के साथ जीओएटी कैप्टंस मोमेंट का आयोजन कर सकता है जिसमें रणवीर सिंह, आमिर खान और टाइगर श्राफ भी भाग लेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी से होगी मुलाकात

मेस्सी 15 दिसंबर को दिल्ली आयेंगे जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. इसके बाद फिरोज शाह कोटला स्टेडियम पर दोपहर 2.15 से जीओएटी कप और कन्सर्ट होगा. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली जिला क्रिकेट संघ विराट कोहली और शुभमन गिल को भी न्योता देगा जो मेस्सी के बड़े प्रशंसक हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Independence Day 2025: 15 अगस्त के दिन ऐसा है भारतीय टीम का हार-जीत का रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: Independence Day 2025: 2 गोल्ड, 5 सिल्वर, 14 ब्रॉन्ज...आज़ादी के महीने में जब विदेशों में लहराया भारतीय तिरंगा

Featured Video Of The Day
12% GST वाली वस्तुओं पर अब 5% GST प्रस्तावित, 15th August पर जनाता को केंद्र के बड़े तोहफे की तैयारी