मेस्सी का दौरा 12 दिसंबर को कोलकाता से शुरू होकर 15 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ खत्म होगा. मेस्सी के साथ रौड्रिगो डि पॉल, लुई सुआरेज, जोर्बी अल्बा और सर्जियो बस्केट्स भी भारत आ सकते हैं. कोलकाता में मेस्सी के लिए विशेष फूड और टी फेस्टिवल आयोजित होगा तथा जीओएटी कन्सर्ट और कप का आयोजन किया जाएगा