2 minutes ago

Lionel Messi in Kolkata LIVE, Goat Tour India: स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी को देखने कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में पहुंचे फैंस ने खराब प्रबंधन का आरोप लगाते हुए वहां तोड़फोड़ की है. इस दौरान हंगामे में एक फैन घायल हो गया. जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इससे पहले लियोनेल मेस्सी ने बहुप्रतीक्षित 'जीओटी टूर' के तहत कोलकाता में अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. यही नहीं उन्होंने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान से खास मुलाकात भी की. 2022 फीफा विश्व कप विजेता मेस्सी कोलकाता में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम को हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे. 

Dec 13, 2025 14:37 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: विवाद के बीच मंत्री सुजीत बोस का बयान

पश्चिम बंगाल के मंत्री सुजीत बोस ने कहा, 'हमें बहुत अच्छा लगा और वह भी बहुत खुश थे... प्रशासन ने कहा था कि अगर बहुत ज्यादा लोग होंगे तो समस्या आ सकती है. इसलिए हमने इस कार्यक्रम को वर्चुअल को रूप से आयोजित किया.'

Dec 13, 2025 14:31 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: बंगाल के राज्यपाल बोले, 'मैं इस अराजकता से स्तब्ध और भयभीत हूं'

बंगाल के राज्यपाल आनंद बोस ने ममता सरकार की आलोचना करते हुए कहा, 'मैं इस अराजकता से स्तब्ध और भयभीत हूं.'

Dec 13, 2025 14:25 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: बिल्कुल निराशाजनक आयोजन

प्रशंसक का कहना है, 'बिल्कुल निराशाजनक आयोजन.'

Dec 13, 2025 14:14 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: फैंस के ऊपर पुलिसकर्मियों ने किया बल प्रयोग

स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी जिस होटल में ठहरे थे. उसके बाहर जमा भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिसकर्मियों ने हल्का बल का प्रयोग किया है. 

Dec 13, 2025 13:36 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: जांच के लिए समिति गठित

ममता बनर्जी ने मामले की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय जांच समिति के गठन की घोषणा की है. यह समिति सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस (रिटायर्ड) आशीम कुमार रे की अध्यक्षता में गठित की गई है. समिति में राज्य के मुख्य सचिव और गृह एवं पहाड़ी मामलों के अतिरिक्त मुख्य सचिव को सदस्य बनाया गया है. जांच समिति को पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच करने, जिम्मेदारी तय करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जरूरी सुझाव देने का निर्देश दिया गया है

Dec 13, 2025 13:25 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: ममता बनर्जी ने मांगी माफी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अपना बयान दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस से माफी मांगी है. उन्होंने लिखा है, 'आज साल्ट लेक स्टेडियम में जो कुप्रबंधन देखने को मिला, उससे मैं बेहद व्याकुल और स्तब्ध हूं.'

Advertisement
Dec 13, 2025 13:14 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: तोड़फोड़ में घायल हुआ फैन

खराब प्रबंधन का आरोप लगाते हुए नाराज प्रशंसकों ने साल्ट लेक स्टेडियम में तोड़फोड़ की. जहां एक फैन हंगामे में घायल हो गया. 

Dec 13, 2025 13:08 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: तोड़फोड़ करते हुए फैन

कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में तोड़फोड़ करते फैन. 

Advertisement
Dec 13, 2025 13:06 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: पैसे वापस चाहते हैं फैंस

प्रशंसक का कहना है, 'व्यवस्था, प्रबंधन, अधिकारियों का रवैया, सब कुछ बिलकुल बकवास था. यहां जितने भी लोग दिख रहे हैं, सब फुटबॉल के दीवाने हैं. हम सब मेस्सी को देखना चाहते थे, लेकिन यह पूरी तरह से धोखा था. हमें हमारे पैसे वापस चाहिए.'

Dec 13, 2025 13:01 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: गुस्से में लाल फैन का रिएक्शन हुआ वायरल

फैन का रिएक्शन

Advertisement
Dec 13, 2025 12:53 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: मेस्सी के आसपास सिर्फ नेता और अभिनेता थे, फिर हमें क्यों बुलाया?

फैन ने कहा, 'मेस्सी के आसपास सिर्फ नेता और अभिनेता ही थे... फिर हमें क्यों बुलाया गया... हमें 12 हजार का टिकट मिला, लेकिन हम उनका चेहरा तक नहीं देख पाए...'

Dec 13, 2025 12:51 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: मेस्सी एयरपोर्ट पहुंचे

स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी कोलकाता हवाई अड्डे पर पहुंचे. वे जीओएटी इंडिया टूर 2025 के तहत हैदराबाद के लिए रवाना होंगे.

Advertisement
Dec 13, 2025 12:48 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: हम बहुत निराश हैं, मेरा बच्चा मेस्सी को देखने चाहता था, धोखा है

फैन ने कहा, 'हम बहुत निराश हैं... मेरा बच्चा मेस्सी को देखने के लिए बहुत उत्साहित था... मुझे लगता है कि यह लोगों के साथ धोखा है. जब मेस्सी आए, तो सभी ने उन्हें घेर लिया...'

Dec 13, 2025 12:46 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: फैन कहा, 'बिल्कुल घटिया आयोजन'

एक अन्य फैन कहा, 'बिल्कुल घटिया आयोजन. वे सिर्फ 10 मिनट के लिए आए. सभी नेता और मंत्री उन्हें घेरे हुए थे. हम कुछ भी नहीं देख पाए. उन्होंने एक भी किक या पेनल्टी नहीं ली. उन्होंने कहा था कि वे शाहरुख खान को भी लाएंगे. वे किसी को नहीं लाए. वे 10 मिनट आए और चले गए. इतना पैसा, भावनाएं और समय बर्बाद हुआ.  हम कुछ भी नहीं देख पाए...'

Dec 13, 2025 12:44 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: महिला फैन ने बयां किया दर्द

मेस्सी को पसंद करने वाली एक महिला फैन ने कहा, 'यह वाकई निराशाजनक था. हम दार्जिलिंग से आए थे... हम उन्हें ठीक से देख भी नहीं पाए. 

Dec 13, 2025 12:35 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: फैंस के गुस्से की मुख्य वजह है यह

फैंस के गुस्से का मुख्य कारण मेस्सी के खेल को न देख पाने का है. कई फुटबॉल प्रेमी 45000 रुपये खर्च कर स्टेडियम तक पहुंचे थे. 

Dec 13, 2025 12:30 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: मेस्सी पर NDTV की विशेष रिपोर्ट

मेस्सी पर NDTV की विशेष रिपोर्ट

Dec 13, 2025 12:29 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: नाराज प्रशंसकों का दृश्य

नाराज प्रशंसकों का दृश्य

Dec 13, 2025 12:17 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: फैंस ने गुस्से में चेयर फेंका

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें फैंस मैदान में चेयर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं.

Dec 13, 2025 12:07 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: गुस्से में नजर आ रहे हैं स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक

स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक बेहद गुस्से में हैं. उन्हें मेस्सी को खेलते हुए देखने का अवसर नहीं मिला. जिससे वह नाराज हैं. 

Dec 13, 2025 12:00 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: स्टेडियम का चक्कर लगा रहे हैं मेस्सी

मेस्सी युवा भारती क्रीड़ांगन स्टेडियम में पहुंच गए हैं और स्टेडियम का चक्कर लगा रहे हैं. 

Dec 13, 2025 11:25 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: मेस्सी के साथ संजीव गोयनका

आरपीएसजी के चेयरमैन संजीव गोयनका फुटबॉल के महानतम खिलाड़ी मेस्सी के साथ. 

Dec 13, 2025 11:06 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: अबराम ने भी मेस्सी के साथ की मुलाकात

लीजिए! मेस्सी ने कोलकाता में अपनी 70 फुट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण कर दिया है. कोलकाता से मिली तस्वीरों और वीडियो में शाहरुख खान और उनके बेटे अबराम को मेस्सी के साथ देखा जा सकता है. भारत में मेस्सी की 70 फुट ऊंची पहली प्रतिमा है. 

Dec 13, 2025 11:01 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: शाहरुख खान ने मेस्सी सी की मुलाकात

शाहरुख खान से मिलते हुए मेस्सी

Dec 13, 2025 10:40 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: अनिक डार प्रशंसकों का रहे हैं मनोरंजन

लियोनेल मेस्सी, लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ 'जीओटी टूर' का आदाज हो चुका है. जाने-माने स्थानीय गायक अनिक डार प्रशंसकों का मनोरंजन कर रहे हैं. 

Dec 13, 2025 10:39 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: शाहरुख खान के साथ नजर आ रहे हैं मेस्सी

लियोनेल मेस्सी बहुप्रतीक्षित 'जीओटी टूर' के तहत कोलकाता में हैं और अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण कर दिया है. फिलहाल उन्हें शाहरुख खान के साथ देखा जा रहा है. युवा भारती क्रीड़ांगन स्टेडियम में समारोह चल रहा है. 2022 फीफा विश्व कप विजेता मेस्सी कोलकाता में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और तीन दिवसीय दौरे के पहले चरण के लिए शाम को हैदराबाद के लिए रवाना होंगे. 

Dec 13, 2025 10:34 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: समारोह शुरू!

लियोनेल मेस्सी के सम्मान में आयोजित समारोह शुरू हो चुका है. अनीक धर प्रस्तुति दे रहे हैं. कुछ ही देर में मेस्सी स्टेडियम पहुंचेंगे! 

Dec 13, 2025 10:33 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: सुजीत बोस का बयान

एएनआई से बात करते हुए सुजीत बोस ने कहा कि मेस्सी और उनकी टीम ने प्रतिमा के लिए अपनी सहमति दे दी है और इसे देखकर खुशी जाहिर की है. उन्होंने आगे कहा कि क्लब मेस्सी के प्रबंधन के साथ लगातार संपर्क में है और फुटबॉलर के साथ आगे की बातचीत की उम्मीद है. 

Dec 13, 2025 10:32 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: 70 फुट ऊंची प्रतिमा देख खुश हो गए मेस्सी

पश्चिम बंगाल के मंत्री और श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष सुजीत बोस ने शनिवार को बताया कि लियोनेल मेस्सी और उनकी टीम कोलकाता के लेक टाउन स्थित श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब में स्थापित 70 फुट ऊंची प्रतिमा से बेहद खुश हैं. मेस्सी, जो अपने GOAT टूर इंडिया 2025 की शुरुआत के लिए कोलकाता में हैं, आज वर्चुअल माध्यम से प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

Dec 13, 2025 10:29 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: लियोनेल मेस्सी कोलकाता में कहां ठहरे हुए हैं?

लियोनेल मेस्सी कोलकाता के हयात रीजेंसी होटल में ठहरे हुए हैं. यह होटल सॉल्ट लेक स्टेडियम के ठीक बगल में स्थित है.

Dec 13, 2025 10:28 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: मेस्सी की सभी प्रमुख ट्रॉफियां

फीफा विश्व कप - 1

यूईएफए चैंपियंस लीग - 4

कोपा अमेरिका - 2

फाइनलिसिमा - 1

ओलंपिक स्वर्ण पदक - 1

यूईएफए सुपर कप - 3

फीफा क्लब विश्व कप - 3

ला लीगा खिताब - 10

लीग 1 खिताब - 2

कोपा डेल रे - 7

सुपरकोपा डी एस्पाना - 8

ट्रॉफी डेस चैंपियंस - 1

लीग कप (यूएसए) - 1

Dec 13, 2025 10:01 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: पेपर नैपकिन पर हुए पहला करार

14 दिसम्बर, 2000 को मेसी के पिता ने एफसी बार्सिलोना से कहा कि वह अपना वादा पूरा करे नहीं तो वह कोई और रास्ता देखेंगे. रेक्सा, मेसी से दोबारा मिले और बिना किसी हिचक के मेसी के साथ करार की घोषणा की चूंकि रेक्सा के पास उस समय करारनामा लिखने के लिए कोई कागज नहीं था, लिहाजा रेक्सा ने अपने पास मौजूद एक पेपर नैपकिन पर ही मेसी का पहला करार लिख दिया. फरवरी, 2001 में मेसी का परिवार रोजारियो से बार्सिलोना आ गया और क्लब स्टेडियम-कैम्प नोउ के पास स्थित एक अपार्टमेंट में उसके रहने का इंतजाम हुआ. 

Dec 13, 2025 08:48 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: मेस्सी का आज का कार्यक्रम

अगले 3 दिनों तक मेस्सी भारत में रहेंगे. शनिवार यानी का समय वह अधिकांश तौर पर कोलकाता में ही बिताएंगे. शाम को हैदराबाद के लिए रवाना होंगे. कोलकाता में उनका संभावित कार्यक्रम इस प्रकार है- 

सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक: वीआईपी से मुलाकात

सुबह 10:30 से 11:15 बजे तक: 70 फीट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल उद्घाटन

सुबह 11:15 बजे: युवा भारती क्रीड़ांगन के लिए प्रस्थान. शाहरुख खान और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी वहां मौजूग रहेंगे. 

दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे तक: सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच, अभिनंदन समारोह. 

दोपहर 2 बजे: हैदराबाद के लिए प्रस्थान. 

Dec 13, 2025 07:46 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: मेस्सी के साथ फोटो खिंचवाने का मौका, मगर देने होंगे 9.95 लाख रुपये

मेस्सी से निजी तौर पर मिलने, उनके साथ फोटो खिंचवाने, भोजन करने और उनकी हस्ताक्षरित जर्सी पाने के लिए प्रति व्यक्ति को 9.95 लाख रुपये खर्च करने होंगे. 

Dec 13, 2025 07:13 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: फैशन शो में भी हिस्सा लेंगे मेस्सी

यही नहीं मेस्सी मुंबई में होने वाले फैशन शो में भी करीब 45 मिनट तक हिस्सा लेंगे. यहां इनके साथ लुई सुआरेज और अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल भी फैशन शो का रुतबा बढ़ाएंगे.  

Dec 13, 2025 07:08 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगे लियोनेल मेस्सी

अपने इस ऐतिहासिक दौरे के दौरान लियोनेल मेस्सी अपने मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, कॉर्पोरेट जगत के दिग्गजों, बॉलीवुड हस्तियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ निर्धारित बैठक में शामिल होंगे. 

Dec 13, 2025 07:03 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: इन 4 शहरों को विजिट करेंगे मेस्सी

2025 भारत दौरे पर लियोनेल मेस्सी कुल 4 शहरों में विजिट करेंगे. जिसमें कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली का नाम शामिल है.

Dec 13, 2025 07:00 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: 2025 दौरे पर जलवा नहीं बिखेरेंगे मेस्सी

हालांकि, इस बार मेस्सी भारत दौरे पर कोई मैच नहीं खेलने वाले हैं. मेस्सी का 2025 दौरा पूरी तरह से प्रचार और व्यावसायिक रूप से आयोजित कार्यक्रम है. 

Dec 13, 2025 06:58 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: पिछले दौरे पर मेस्सी ने सॉल्ट लेक स्टेडियम में दिखाया था जलवा

भारत के पिछले दौरे पर लियोनेल मेस्सी का जादू देखने को मिला था. उस दौरान सॉल्ट लेक स्टेडियम में फीफा मैत्री मैच में अर्जेंटीना ने वेनेजुएला को 1-0 से शिकस्त दी थी. 

Dec 13, 2025 06:55 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: एयरपोर्ट से सीधे होटल चले गए मेस्सी

एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही मेस्सी सीधे अपने होटल चले गए. यहां भी होटल के बाहर उनके चाहने वालों की भिड़ लगी रही. हर कोई बस एक बार उनका झलक पाना चाहता था.

Dec 13, 2025 06:49 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: फैंस ने जोरदार तरीके से किया स्वागत

लियोनेल मेस्सी जैसे ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे. वहां पहले से ही तैनात उनके चाहने वालों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

 

Dec 13, 2025 06:41 (IST)

Lionel Messi India Tour LIVE: करीब 14 साल बाद भारत दौरे पर आए हैं लियोनेल मेस्सी

2025 से पहले लियोनेल मेस्सी करीब 14 साल पहले यानी कि साल 2011 में भारत दौरे पर आए थे. उस दौरान भी फैंस ने इनका जबरदस्त तरीके से स्वागत किया था. 

Featured Video Of The Day
Lionel Messi India Tour: सिर्फ 12 मिनट दिखे मेसी..Kolkata Stadium में भड़क उठे मेसी के फैंस
Topics mentioned in this article