जेक पॉल की रिंग में हुई जीत, लेकिन माइक टायसन ने करोड़ों दिलों में बना ली जगह

Jake Paul Beats Legendary Mike Tyson: माइक टायसन को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. 58 वर्षीय टायसन को अपने 31 वर्षीय छोटे मुक्केबाज जेक पॉल खिलाफ हार मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जेक पॉल ने माइक टायसन को हराया

Jake Paul Beats Legendary Mike Tyson: करीब 19 साल बाद रिंग में फिर से उतरे दुनिया के महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टायसन को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. 58 वर्षीय टायसन को अपने 31 वर्षीय छोटे मुक्केबाज जेक पॉल खिलाफ हार मिली है. मैच के दौरान पूरे समय जेक का माइक के खिलाफ दबदबा दिखा. हाल यह रहा कि दिग्गज टायसन के खिलाफ जेक पॉल ने लगातार पंचों की बरसात की. नतीजन टायसन को 78-74 से मैच गंवाना पड़ा. खुशी की बात यह रही कि टायसन जरुर जेक पॉल के खिलाफ यह जोरदार भिड़ंत हार गए, लेकिन इसके बावजूद विपक्षी मुक्केबाज ने उनके सामने सिर झुकाकर उनका सम्मान किया. 

हार गए टायसन, लेकिन करोड़ों लोगों का दिल जीतने में रहे कामयाब 

मैच के दौरान दुनिया के महानतम मुक्केबाज को जेक पॉल के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा, लेकिन 58 वर्ष की उम्र में भी उनके जज्बे को देखकर लोग हैरान रह गए. मैच में जेक पॉल को जीत मिली, लेकिन टायसन करोड़ों फैंस के दिल में घर बनाने में कामयाब रहे. 

Advertisement

टायसन ने मैच में जेक पॉल के छुड़ा रखे थे छक्के 

58 वर्षीय टायसन के सामने 27 वर्षीय जेक पॉल के लिए जीत हासिल करना आसान नहीं था. मैच के दौरान जहां जेक ने टायसन के खिलाफ कुल 78 पंच किए. वहीं टायसन ने भी धुआंधार मुक्के बरसाते हुए 74 पंच किए. हालांकि, नजदीकी मुकाबले में वह महज चार अंक से हार गए. 

Advertisement

पिछली बार केविन मैकब्राइट के खिलाफ रिंग में उतरे थे टायसन

माइक टायसन पिछली बार रिंग में आज से करीब 19 साल पहले केविन मैकब्राइट के खिलाफ उतरे थे. उस दौरान उन्हें मैकब्राइट के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था. उस हार के बाद अब जाकर वह जेक पॉल के खिलाफ रिंग में उतरे थे. 

Advertisement

माइक टायसन और जेक पॉल के बीच आठ राउंड तक चला मुकाबला 

बात करें माइक टायसन और जेक पॉल के बीच खेले गए मैच के बारे में तो दोनों मुक्केबाजों के बीच यह मुकाबला आठ राउंड तक चला था. यहां पहला और दूसरा राउंड टायसन क्रमशः 10-9, 10-9 से अपने नाम करने में कामयाब रहे. 

Advertisement

इसके पश्चात् तीसरे राउंड में जेक पॉल ने वापसी की और 10-9 से बाजी मारने में कामयाब रहे. चौथे मैच में भी पॉल को जीत मिली और मुकाबला बराबरी पर पहुंच गया. उसके बाद शेष राउंड में पॉल ने टायसन को जबर्दस्त टक्कर दी और मैच को 78-74 से अपने नाम कर लिया.

मीडिया इन्फलूएंसर से पेशेवर मुक्केबाज बने हैं जेक पॉल

आपको जानकर हैरानी होगी कि जेक पॉल मीडिया इन्फलूएंसर से पेशेवर मुक्केबाज बने हैं. हालांकि, अपनी कठिन मेहनत की वजह से वह दिन प्रतिदिन बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण माइक टायसन के खिलाफ मुकाबला है. उनका टायसन के खिलाफ जीत हासिल करना दर्शाता है कि उनका भविष्य उज्जवल है.

यह भी पढ़ें- "नहीं चुना जाना बेहतर..." हेड कोच डेसचैम्प्स ने एम्बाप्पे के ब्रेक पर दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
HT Summit में Ayodhya में कैसे जीती सपा, BJP क्यों हारी? Akhilesh Yadav ने बताया | NDTV India
Topics mentioned in this article