भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय (HS Prannoy) ने लगभग चार साल के अंतराल के बाद विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की विश्व रैंकिंग (BWF World Rankings) में शीर्ष 15 में प्रवेश किया. प्रणय अक्टूबर 2018 के बाद पहली बार विश्व के शीर्ष-15 में पहुंचने के लिए 16 से एक स्थान ऊपर चढ़े. हाल ही में प्रणय BWF वर्ल्ड टूर रैंकिंग के पुरुष एकल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बने भी हैं.
11 जनवरी से शुरू हुआ 2022 BWF वर्ल्ड टूर 18 दिसंबर को समाप्त होगा. इस दौरे में 22 टूर्नामेंट शामिल हैं, जो दिसंबर में फाइनल तक ले जाएगा.
प्रणय इस साल स्विस ओपन (Swiss Open) के फाइनल में पहुंचने में सफल रहे, इसके बाद उन्होंने इंडोनेशिया ओपन, मलेशिया मास्टर्स 2022 में सेमीफाइनल में प्रवेश किया और मलेशिया ओपन, सिंगापुर ओपन और जापान ओपन में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जिससे उन्हें शीर्ष 15 रैंकिंग में प्रवेश करने में मदद मिली.
दूसरी ओर, एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की पुरुष युगल जोड़ी और ईशान भटनागर और तनीषा भटनागर की मिश्रित युगल जोड़ी ने क्रमश: 23 और 30 की सर्वश्रेष्ठ रैंक हासिल की.
विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले ध्रुव और अर्जुन ने इस महीने की शुरुआत में नागपुर में महा मेट्रो महाराष्ट्र इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष युगल खिताब जीता.