अरुणाचल प्रदेश की हिलांग याजिक ने रचा इतिहास, साउथ एशियन 'बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक' में जीते दो पदक

Hillang Yajik: शारीरिक सौष्ठव प्रतियोगिता में हिलांग याजिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वालीं अरुणाचल प्रदेश की पहली महिला खिलाड़ी हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Hillang Yajik creates history: हिलांग याजिक ने अरुणाचल प्रदेश के लिए इतिहास रच दिया

फटाफट पढ़ें

अरुणाचल प्रदेश की हिलांग याजिक ने 15वीं साउथ एशियन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत पदक जीतकर इतिहास रचा। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं। मुख्यमंत्री ने बधाई दी।

क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

अरुणाचल प्रदेश की हिलांग याजिक (Hillang Yajik wins gold) ने भूटान की राजधानी थिंबु में 11 से लेकर 15 जून तक खेली गई 15वीं साउथ एशियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक चैंपियनशिप में एक गोल्ड और एक रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया. इस शानदार उपलब्धि के साथ ही हिलांग इस प्रतिस्पर्धा में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वालीं अरुणाचल प्रदेश की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं. हिलांग ने महिलाओं की मॉडल फिजिक (155 सेमी. तक) कैटेगिरी में स्वर्ण पदक जीता है, तो एक दूसरे वर्ग में उन्होंने रजत पदक पर कब्जा जमाया.

हिलांग को बधाई देते हुए अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडु ने लिखा, ' हिलांग को 15वीं साउथ एशियन बॉडी बिल्डिंग एडं फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में शानदार उपलब्धि के लिए बधाई. एक स्वर्ण और एक रजत पदक के साथ ही वह फिजिक स्पोर्ट्स में अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने वाली राज्य की पहली महिला एथलीट बन गई हैं. यह हर पहलू से एक पथ प्रदर्शक हैं. आपकी लगन, अनुशासन और दृढ़ संकल्प ने अरुणाचल प्रदेश और भारत के लिए एक गर्वीला अध्याय लिखा है. ईश्वर आपको और शक्ति प्रदान करे हिलांग!'

Advertisement


 

Topics mentioned in this article