FIH Pro League: डेब्यू सीजन में 3rd आई भारतीय महिला टीम, अगले महीने वर्ल्ड कप में ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद

एफआईएच प्रो लीग में अमेरिका के खिलाफ भारत की ओर से वंदना कटारिया (39वें और 54वें मिनट) ने दो गोल दागे जबकि सोनिका (54वें) और संगीता कुमारी (58वें मिनट) ने एक-एक गोल किया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारत ने अमेरिका को 4-0 से हराया
नई दिल्ली:

भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने दो चरण के मुकाबले के दूसरे एकतरफा मैच में अमेरिका को बुधवार को रोटरडम में 4-0 से हराकर एफआईएच प्रो लीग (FIH Pro League) में अपने डेब्यू सीजन में तीसरा स्थान हासिल किया. भारतीय टीम (Team India) ने मंगलवार को पहले मैच में अमेरिका को 4-2 से हराया था. भारत की ओर से वंदना कटारिया (39वें और 54वें मिनट) ने दो गोल दागे जबकि सोनिका (54वें) और संगीता कुमारी (58वें मिनट) ने एक-एक गोल किया. अर्जेन्टीना की टीम पहले ही खिताब अपने नाम कर चुकी है जबकि नीदरलैंड की टीम दूसरे स्थान पर रही.

अमेरिका ने दूसरे ही मिनट में मैच का पहला मौका बनाया लेकिन एलिजाबेथ यीगर के दमदार शॉट को भारतीय कप्तान और गोलकीपर सविता ने नाकाम कर दिया. शर्मिला देवी ने इसके बाद गोल करने का स्वर्णिम मौका गंवाया जब वह काफी करीब से अमेरिकी गोलकीपर को छकाने में नाकाम रहीं. सलीमा टेटे ने दाएं छोर से कई मौके बनाए लेकिन पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ.

Advertisement

भारत ने दूसरे क्वार्टर में 23वें मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन यह बर्बाद हो गया. भारत को इसके बाद दो और पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन टीम गोल नहीं कर सकी जिससे मध्यांतर तक स्कोर 0-0 रहा. 

Advertisement

भारत के खिलाफ खेलेंगे पंत, पुजारा, बुमराह और कृष्णा, लीसेस्टरशायर के साथ चार दिन का वार्म अप मैच 

विजय माल्या के साथ दिखे क्रिस गेल, तो फैन्स ने की दी Memes की बारिश, बने ऐसे Jokes

इंग्लैंड पहुंचते ही वसीम जाफर के साथ माइकल वॉन ने शुरू किया ट्विटर वॉर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने ऐसा जवाब देकर लूटी महफिल

Advertisement

मध्यांतर के बाद पेनल्टी कॉर्नर पर नवनीत कौर के शॉट को अमेरिकी गोलकीपर केल्सी बिंग ने रोक दिया. भारत ने 39वें मिनट में बढ़त बनाई जब पांचवें पेनल्टी कॉर्नर पर गुरजीत कौर की फ्लिक को वंदना ने गोल की राह दिखाई. नवनीत ने इसके बाद बेहद आसान मौका गंवाया. 

Advertisement

हालांकि भारत ने चार मिनट में तीन गोल दागकर मैच अपनी झोली में डाला. सबसे पहले वंदना ने दाएं छोर से मौका बनाते हुए गोल किया और फिर कुछ सेकेंड बाद सोनिया ने गोल कर दिया. सविता ने 57वें मिनट में मैदानी गोल करके स्कोर 4-0 किया.

इस जीत से नीदरलैंड और स्पेन की सह मेजबानी में एक से 17 जुलाई तक होने वाले महिला विश्व कप से पहले भारत का आत्मविश्वास बढ़ेगा. 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Murder Case: CFSL की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सवालों का पहाड़, उलझ गया मामला
Topics mentioned in this article