FIFA Wc 2022: स्पेन के खिलाफ जापान के विवादित गोल को लेकर ट्विटर पर छिड़ी जंग, फैंस के आए ऐसे रिएक्शन

जापान बनाम स्पेन मैच में 51वें मिनट में एओ तनाका से निर्णायक गोल आया, लेकिन जिस तरह से गोल किया गया, उसके लिए गोल ने विवाद खड़ा कर दिया

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
गेंद खेल के क्षेत्र से बाहर चली गई या नहीं

FIFA Wc 2022: जापान (Japan) ने गुरुवार को फीफा विश्व कप 2022 (FIFA Wc 2022) के ग्रुप ई मैच में स्पेन (Spain) को हराकर अंतिम 16 में प्रवेश किया. जापान बनाम स्पेन मैच में 51वें मिनट में एओ तनाका से निर्णायक गोल आया, लेकिन जिस तरह से गोल किया गया, उसके लिए गोल ने विवाद खड़ा कर दिया. तनाका के स्कोरशीट पर नाम आने से पहले स्कोर 1-1 से बराबर था. तनाका ने कोरू मितोमा की सहायता के बाद ही गोल किया. जबकि अंतिम स्ट्राइक पर सवाल नहीं था, जिस तरह से मितोमा ने टचलाइन के पास गेंद को प्राप्त किया और फिर उसे अपने टीम के साथी को दे दिया, उससे विवाद खड़ा हो गया. मितोमा द्वारा तनाका को पास करने से पहले गेंद खेल के क्षेत्र से बाहर चली गई या नहीं, इस पर VAR की जाँच की गई और फैसला जापान के पक्ष में गया. वो निर्णय, जिसका खेल में इतना बड़ा प्रभाव था और साथ ही जर्मनी को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था, इसके समर्थन में कुछ लोगों के साथ भारी विवाद खड़ा कर दिया और दूसरों ने इसकी जमकर आलोचना की.

ट्विटर पर आए ऐसे रिएक्शन 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ये भी पढ़े-

Ind vs Ban 1st Odi: शेर ए बंगाल स्टेडियम में भारत बनाम बांग्लादेश का पहला मुकाबला, जानिए क्या कहते हैं ये रिकॉर्ड

Video: ऋषभ पंत ने हर्षा भोगले को दिया ऐसा जवाब तो भड़क उठे फैंस, युवा क्रिकेटर को ‘घमंडी' बताया

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi

Featured Video Of The Day
Rozgar Mela: देश भर में 45 जगहों पर रोज़गार मेलों का आयोजन, PM Modi ने सौंपे नियुक्ति पत्र
Topics mentioned in this article