Exclusive: दीपिका को किसने दिया 'पहलवान' निक नेम? NDTV के साथ बातचीत में दिया दिलचस्प सवालों का जवाब

Deepika Big Statement: एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद युवा फॉरवर्ड खिलाड़ी दीपिका ने NDTV के साथ बातचीत के दौरान दिलचस्प सवालों का जवाब दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दीपिका ने दिया दिलचस्प सवालों का जवाब

Deepika Big Statement: एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 20 नवंबर को भारतीय और चीनी महिला टीम के बीच राजगीर में खेला गया. जहां भारतीय महिला खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम को 1-0 से शिकस्त देते हुए खिताब पर कब्जा जमाया. मैच के दौरान एकमात्र गोल दीपिका के हॉकी से 31वें मिनट में देखने को मिला. यह गोल निर्णायक साबित हुआ और देश की महिला टीम ने इतिहास रचते हुए तीसरी बार खिताब को अपने नाम कर लिया. पूरे टूर्नामेंट के दौरान दीपिका का जलवा रहा. उन्होंने यहां कुल 11 गोल दागे. जिसके बदौलत भारतीय महिला टीम खिताब जीतने में कामयाब रही. मैच के बाद उन्होंने NDTV के साथ खास बातचीत की, जो कुछ इस प्रकार है- 

दीपिका को किसने दिया 'पहलवान' निक नेम?

मैच के बाद दीपिका ने NDTV के साथ बातचीत के दौरान कई दिलचस्प सवालों का जवाब दिया है. उनसे जब हमारे रिपोर्टर ने पूछा कि आपको पहलवान नाम से पुकार सकता हूं? तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ''हांजी जरुर बोल सकते हो. पहलवान सर ने ही पहलवान नाम दिया है मुझे.''

सेमीफाइनल मुकाबले में दीपिका का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था, लेकिन फाइनल में उन्होंने अपना जलवा दिखाया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस दौरान कोच को भी उन्हें सलाम करते हुए देखा गया था. जब उनसे पूछा गया कि आप उस पल के बारे में क्या कहना चाहेंगी? 

इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ''उन्होंने बहुत मोटिवेट किया है मुझे. मेरा सेमी (सेमी फाइनल) में जितना सोचा था, उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा, लेकिन फाइनल में ठीक ठाक रहा. सेमी के बाद मैंने सोचा जो हुआ सो हुआ. आगे के मैच में देखते हैं. इस दौरान उन्होंने (कोच) मेरी काफी मदद की.''

दीपिका ने ओलंपिक पर दिया जवाब 

ओलंपिक के बारे में जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ''हमारा काम अभी खत्म नहीं हुआ है. नेक्स्ट ओलंपिक और वर्ल्ड कप पर हमारी नजरें हैं.

Advertisement

कुस्ती पर दीपिका का दिल जीत लेने वाला बयान 

यही नहीं उन्होंने कुस्ती पर भी अपना बयान दिया है. उनसे जब पूछा गया कि हरियाणा जाने के बाद क्या वह दोबारा कुस्ती करेंगी. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ''घर पर कुस्ती कभी-कभी हो जाती है.''

यह भी पढ़ें- 14 साल बाद भारत आएंगे लियोनेल मेस्सी, अगले साल भारत में दो मैच खेलेगी अर्जेंटीना

Featured Video Of The Day
Weather Update: पहले जहां सड़क, वहां अब मलबा...हिमालय की 'HATE' स्टोरी! | Kachehri
Topics mentioned in this article