Diogo Jota Passes Away: लिवरपूल के 28 वर्षीय फुटबॉलर की कार दुर्घटना में हुई मौत, दो हफ्ते पहले ही हुई थी शादी

Liverpool Forward Diogo Jota Passes Away In Car Crash: लिवरपूल के फॉरवर्ड खिलाड़ी डिओगो जोटा की स्पेन में हुई एक कार दुर्घटना में मौत हो गई है. जोटा का जन्म चार दिसंबर साल 1996 में पुर्तगाल के पोर्टो सीटी में हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Diogo Jota
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लिवरपूल के फॉरवर्ड डिओगो जोटा एक कार दुर्घटना में मृत पाए गए हैं.
  • जोटा का जन्म 4 दिसंबर 1996 को पुर्तगाल के पोर्टो में हुआ था.
  • उनकी उम्र निधन के समय 28 वर्ष थी.
  • दुर्घटना के समय जोटा अपने भाई आंद्रे के साथ यात्रा कर रहे थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Liverpool Forward Diogo Jota Passes Away In Car Crash: फुटबॉल के गलियारों से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. पुर्तगाली मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक लिवरपूल के फॉरवर्ड खिलाड़ी डिओगो जोटा की स्पेन में हुई एक कार दुर्घटना में मौत हो गई है. जोटा का जन्म चार दिसंबर साल 1996 में पुर्तगाल के पोर्टो सीटी में हुआ था. निधन के दौरान उनकी उम्र महज 28 साल थी. बताया जा रहा है कि इस कार दुर्घटना में उनके भाई आंद्रे सिल्वा भी मौजूद थे. उनका भी निधन हो गया है. सिल्वा की उम्र 26 साल थी. वह भी जोटा की तरह फुटबॉलर थे.

जमोरा प्रांत में हुई दुर्घटना

दिल को दहलना देने वाली यह घटना स्पेन के जमोरा प्रांत में स्थित ए-52 रोड पर घटित हुई है. निधन से एक महीने पूर्व ही जोटा ने अपनी लॉन्ग-टर्म पार्टनर रूटे कार्डोसो से शादी की थी, जिनसे उनके तीन बच्चे हैं.

उन्होंने हाल ही में 22 जून को हुए समारोह के बाहर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. जोटा ने पिछले सीजन में लिवरपूल को प्रीमियर लीग का खिताब जिताने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. लिवरपूल से पहले उन्होंने जून में पुर्तगाल को नेशंस लीग का फाइनल मुकाबला जिताने में भी काफी योगदान दिया था.

40 मिलियन पाउंड से अधिक की राशि में लिवरपूल के साथ जुड़े थे जोटा

जोटा ने सितंबर 2020 में 40 मिलियन पाउंड से अधिक की फीस पर वॉल्वरहैम्प्टन वांडरर्स को छोड़कर लिवरपूल के साथ समझौता किया था. इस दौरान वह साल 2021-22 में एफए कप और लीग कप जितने में कामयाब रहे.

जोटा के बारे में कुछ दिलचस्प बातें

  • जोटा अपनी 'क्लिनिकल फिनिशिंग, विस्फोटक गति और ड्रिब्लिंग क्षमता' के लिए मशहूर थे.
  • वह एक बहुमुखी खिलाड़ी थे, जो फॉरवर्ड और विंगर दोनों पोजीशन पर खेलते थे.
  • मैच के दौरान वह काफी चुस्त दुरुस्त और चौकन्ने नजर आते थे. यही वजह थी कि वह एक आक्रामक खिलाड़ी के रूप में मशहूर थे.

यह भी पढ़ें- 'कभी हार नहीं...', बार्सिलोना बनी चैंपियन तो झूम उठे हेड कोच हंसी फ्लिक, जीत के बाद दिया झकझोर देने वाला बयान

Advertisement

Featured Video Of The Day
New York City Floods: न्यूयॉर्क में सैलाब की इमरजेंसी! | Heavy Rain | Weather | News Headquarter
Topics mentioned in this article